जब हमको Corel Draw के अंदर Image को धुंधलापन करके देखना है तब हम Corel Draw के अंदर Image को Blur करते है।
इसके अंदर जब हमको कोई इमेज या चीज को डिज़ाइन के अंदर फोकस करके दिखाना है तब भी हम Corel Draw के अंदर बैकग्राउंड Image को Blur करते है।
Corel Draw के अंदर Image को Blur करने के लिए आपको Corel Draw में Menubar में जाना होगा वहां आपको “Effect” Option” मिलेगा आप उस पर क्लिक करे क्लिक करते है “Effect” से सम्बंधित काफी फंक्शन मिल जायेगें इसके अंदर आपको “Blur” Option पर माउस का कर्सर लेकर जाना है आप जैसे है Blur “Option पर माउस का कर्सर रखेगें
वैसे ही Blur” से सम्बंधित सभी ” Option” दिखाई देगें आप आप इनमें से “Gaussian Blur ” पर क्लिक कर देना है आपका Image Blur” हो जायेगा Blur Image फंक्शन की एक स्लाइड भी ओपन हो जायेगी जहां आप Blur इफ़ेक्ट को कम ज्यादा कर सकते है.
Gaussian Blur के अलावा Corel Draw के अंदर Image को Blur करने से सम्बंधित और भी फंक्शन मौजूद है जैसे –
- Directional Smooth
- Feather
- Low Pass
- Motion Blur
- Radial Blur
- Smart Blur
- Smooth
- Soften
- Zoom
ऊपर दिये आप किसी भी Blur फंक्शन का उपयोग अपने जरुरत अनुसार Corel Draw के अंदर Image कर सकते है.
” ध्यान दें – Corel Draw के अंदर केवल Image Format पर Blur फंक्शन का उपयोग किया जा सकता है”
Blur फंक्शन से सम्बंधित एक वीडियो तैयार किया है अगर आप शब्दों में नहीं समझे हो तो आप इस वीडियो के द्वारा Blur फंक्शन को आसान भाषा में समझ सकते है और उसका उपयोग करना भी सीख सकता है।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे.