You are currently viewing Corel Draw Chapter 12 | Corel Draw Part-12 [Corel Draw Hindi]

Corel Draw Chapter 12 | Corel Draw Part-12 [Corel Draw Hindi]

दोस्तों Envelope Tool से आप Corel Draw में बनाई की Shape या लिखे गये शब्दों को अपने कंप्यूटर/लैपटॉप माउस से किसी भी प्रकार के डिज़ाइन का आकार दे सकते है आप Corel Draw के अंदर Shape या Text के Nodes को मूव/ड्रैग करके Shape या Text को एक नये डिज़ाइन का आकार दे सकते हो।

इस टूल का उपयोग आप Corel Draw में किसी भी Shape Text कोई भी बिटमैप पर कर सकते हो और जब आपको Corel Draw में curve करना है तब भी आप इस टूल की हेल्प से Curve कर  सकते है इस टूल को उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले Object को Select करना होगा और फिर आपको Toolbar में जाकर Envelope Tool पर क्लिक करना है आप जैसी ही Envelope Tool पर क्लिक करते है वैसी ही ऑब्जेक्ट पर Nodes दिखने लगते है अब आप अपने हिसाब से ऑब्जेक्ट के Nodes को मूव कराकर ऑब्जेक्ट को Curve कर सकते है। 

Corel Draw के इस प्रकार के टूल को शब्दों में पूरी तरह से बताना मुमकिन नहीं है इसी बात को ध्यान में रखते हुये हमने Envelope Tool से सम्बंधित एक वीडियो बनाया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक देखे इस वीडियो में हमने आसान भाषा में Envelope Tool का उपयोग करना बताया है। 

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply