Corel Draw सीखने के फायदे क्या-क्या होते है जाने Corel Draw के फायदे

1 – यदि आप कंप्यूटर/लैपटॉप में Corel Draw ग्राफ़िक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सीख लेते है तो आप इस ग्राफ़िक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी भी प्रकार का Logo डिज़ाइन कर सकते हो।

2 –  Corel Draw के अंदर किसी भी प्रकार का Book कवर पेज , Front Page आसानी से डिज़ाइन कर सकते हो।

3  –  Corel Draw के अंदर किसी भी प्रकार का बर्थडे कार्ड , शादी कार्ड, निमंत्रण कार्ड , आमंत्रण कार्ड आदि आसानी से डिज़ाइन कर सकते है।

4  –   इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अच्छे से अच्छे विजिटिंग कार्ड आसानी से डिज़ाइन कर सकते हो।

5 – इस ग्राफ़िक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसी भी प्रकार के बैनर , होडिंग, पोस्टर आदि को बड़े ही आसानी से डिज़ाइन कर सकते है दोस्तों आप इस ग्राफ़िक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से बड़ी से बड़ी ड्राइंग को आसानी से बना सकते है।

6  – दोस्तों यदि आपने कंप्यूटर/लैपटॉप में की दुनियां में Job की वजह से कदम रखा है और आप कंप्यूटर/लैपटॉप से सम्बंधित job के लिए कोई ग्राफ़िक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सीखने का मन बना लिया है तो आप Corel Draw ग्राफ़िक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सीख सकते है क्योंकि इसमें तमाम प्रकार की डिजाइनिंग करने के फंक्शन और टूल भारी मात्रा में उपलब्ध है।

7-   Corel Draw ग्राफ़िक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सीख लेते हो तो आपको Freelancing job करने के फायदे काफी मिलेगें।

8 – आने वाले कुछ समय में ग्राफ़िक डिजाइनिंग की जॉब Requirement काफी आने वाली है इसलिए आप Corel Draw ग्राफ़िक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सीखें क्योंकि इसमें आपको अच्छे पैकेज पर Job आसानी से मिल सकती है। 

Spread the love

Leave a Comment