You are currently viewing Control Panel Setting Hide कैसे करे क्या है तरीका?

Control Panel Setting Hide कैसे करे क्या है तरीका?

Control Panel Setting Hide कैसे करे क्या है तरीका कौनसा फंक्शन फीचर यूज़ करे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के अंदर तो आइये जानते है?

जब आपके कंप्यूटर/लैपटॉप को आपके परिवार के सदस्य या फिर कोई अन्य व्यक्ति उपयोग करते है तो आपके कंप्यूटर/लैपटॉप में Control Panel की Setting में कुछ परिवर्तन हो जाता है तो आपको कंप्यूटर/लैपटॉप  उपयोग करते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो इस समस्या का समाधान हमने निकाल लिया है.

दोस्तों आप यदि अपने कंप्यूटर/लैपटॉप की Setting को सुरक्षित रखना चाहते हो तो आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप के Control Panel को Hide करें क्योंकि आपके कंप्यूटर/लैपटॉप की पूरी सेटिंग आपके Control Panel पर निर्भर रहती है यदि किसी ने आपके कंप्यूटर/लैपटॉप की Control Panel सेटिंग में कुछ चेंज कर दिया तो आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप की Control Panel की सेटिंग से काफी परेशान हो जायेगें और आप कंप्यूटर/लैपटॉप में कंप्यूटर/लैपटॉप से सम्बंधित सभी कार्य करने में आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा,

इसलिए आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप  के Control Panel को Hide करें और उसमे Lock लगायें तो आज हम आपको बतायेगें की आप अपने अपने कंप्यूटर/लैपटॉप Control Panel Setting को कैसे Hide कर सकते है  और अपने कंप्यूटर/लैपटॉप की Control Panel की Setting को कैसे किसी अनजाने व्यक्ति या फिर अपने बच्चे से कैसे सुरक्षित रख सकते है.

दोस्तों अब आप जान गये होगें कि कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर Control Panel Setting क्यों Hide करना चाहिये क्या है इसके पीछे के कारण अब बात करते है कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर Control Panel सेटिंग  Hide करने का तरीका 

 

कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर Control Panel Setting Hide करने के लिए इन Step का उपयोग किजिये

Step 1 – सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप  के  Keyword से Windows + R Button को दबाकर ‘Run’ कमांड Open कीजिये उस 

‘Run’ टाइप कीजिये ”gpedit.msc’ और Ok Button दबाइये.

Control Panel Setting Hide कैसे करे क्या है तरीका?

Ok दबाने के बाद आपके सामने “Local Group Police Editor” की सेटिंग Open हो जायेगी.

Step 2 – फिर आप “Local Group Police Editor” की सेटिंग में User Configuration Option पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही आपके सामने Administrative Templates Option Open हो जायेगा.

Step 3 – आप उस पर क्लिक किजिये क्लिक करते ही आपके सेटिंग की बगल से कुछ Option Open हो जायेंगे जिसमे से आपको Control Panel Option पर क्लिक करना है.

Step 4 – आप जैसे ही Control पैनल Option पर क्लिक करेंगे तो आपको निचे ही ” Prohibit Access To The Control Panel” Option आपको दिखाई देगा आप उस पर क्लिक किजिये.

Step 5 – क्लिक करते ही आपके सामने एक Dialog Box Open होगा जिसमे आपको “Not Configured” Option Activate होगा आप उसको Deactivate करके Enabled Option पर क्लिक करें और OK बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपकी Control Panel की पूरी सेटिंग में Lock लग जायेगा और वो छुप जायेगीऔर किसी को यह सेटिंग दिखाई नहीं देगी.

चलिये अब बात करते है की यदि हमें किसी कारणवश कंप्यूटर की कंट्रोल पैनल की सेटिंग Unhide करनी है तो क्या करें ?

अब आप सोच रहेंगे होंगे की आप कंप्यूटर/लैपटॉप के Control Panel की Setting में Lock/Hide  लगाने के बाद आप उसे Unlock/UnHide  कैसे करें तो आप बिल्कुल परेशान ना हो आपने जो Lock/Hide के लिए Step Use की है आप वो ही Step को फिर से दोहरायें और आपके सामने जो Dialog Box आया तो उसमे आपने जो “Disabled Option” को Activate किया था आप उस option को “Deactivate” करके आप Not Configured Option पर क्लिक किजिये और Ok बटन दबाइये और Ok दबाते ही आपके कंप्यूटर/लपटॉप की Control Panel की Setting Unlock/UnHide हो जायेगी।

ध्यान दें – कंप्यूटर/लैपटॉप में Control Panel सेटिंग Hide से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे वास्तव में आप कंप्यूटर/लैपटॉप में Control Panel सेटिंग  Hide करना सीख जायेगें।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे. 

कंप्यूटर/लैपटॉप  में Control Panel Setting Hide करने के फायदे क्या-क्या है ?

  • यदि आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप की कंट्रोल पैनल सेटिंग Hide करते है तो कोई भी कंप्यूटर/लैपटॉप यूजर आपकी कंट्रोल पैनल सेटिंग को किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं करेगा।
  • यदि आपके घर या आपके ऑफिस में कोई आपका कंप्यूटर/लैपटॉप  उपयोग करता है और उसने कंप्यूटर/लैपटॉप चलाने से सम्बंधित कोई जानकारी या शिक्षा नहीं ली तो वो आपकी कंप्यूटर/लैपटॉप के कंट्रोल पैनल सेटिंग में गलती से जाकर आपके कंप्यूटर/लैपटॉप की सेटिंग में कुछ ना कुछ परिवर्तन कर सकता है.
  • कण्ट्रोल पैनल सेटिंग हाईड करने से आपके कंप्यूटर/लैपटॉप की सेटिंग बिल्कुल सुरक्षित रहती है।
  • यदि आपके कंप्यूटर/लैपटॉप  को आपके बच्चे चलाते है तो आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप की कंट्रोल पैनल सेटिंग को जरूर हाईड करें।  
Windows Shortcuts Keys
Windows Defender Disable कैसे करते है ? [Disable Windows Defender]
विकिपीडिया
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply