You are currently viewing Recycle bin क्या है और Recyclebin की सम्पूर्ण जानकारी?

Recycle bin क्या है और Recyclebin की सम्पूर्ण जानकारी?

जब हम अपने कंप्यूटर/लैपटॉप के Desktop या कंप्यूटर/लैपटॉप के अन्य फोल्डर या ड्राइव से फाइल्स या फोल्डर को Delete करते है तो वो फाइल्स या फोल्डर Delete होने के बाद सीधे Recyclebini Icon में जाकर स्टोर हो जाता  है

Recyclebin की सम्पूर्ण जानकारी

यदि कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर कोई फाइल या फोल्डर हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है और यह कंप्यूटर/लैपटॉप के अंदर गलती से Delete हो जाता है तो हम उस Delete फाइल्स या फोल्डर को वापस फिर से कंप्यूटर के फोल्डर या ड्राइव में लाने के लिए Recyclebin Icon का उपयोग किया जाता है हम Recyclebin Icon की मदत से उस Delete फाइल्स या फोल्डर को अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में फिर से वापस ला सकते है

Recycle bin की सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों जब हम अपने कंप्यूटर के Recyclebin Icon में जाकर उस Delete की गई File या फोल्डर को वापस लाने के लिए उस पर Mouse का Right बटन क्लिक करते है तो हमारे सामने चार फंक्शन  दिखाई देते है.

  1. Restore
  2. Cut
  3. Delete
  4. Properties

तो आपने कभी-भी Recyclebin के यह चारों फंक्शन के बारे में जानना चाहा है कि, ऊपर दिये गये Recyclebin के चारों फंक्शन Recyclebin के अंदर क्या-क्या कार्य करते है तो फिर चालिये हम आपको एक-एक करके  इन चारों फंक्शन के बारे बतायेगें की इनका Recycle bin में क्या कार्य है –

Restore -Restore फंक्शन Recyclebin में केवल यह काम करता है कि आपके कंप्यूटर/लैपटॉप से किसी भी ड्राइव या फोल्डर से कंप्यूटर/लैपटॉप का डाटा Delete होता है तो वो अपने आप कंप्यूटर/लैपटॉप उसी ड्राइव या फोल्डर में डाटा को पहुंचा देता है.

Cut – Cut फंक्शन भी Restore फंक्शन जैसा काम करता है लेकिन विल्कुल अलग काम करते है जब आपके कंप्यूटर/लैपटॉप से किसी भी ड्राइव या फोल्डर से डाटा Delete होता है तो Restore फंक्शन के माध्यम से आप उस डाटा को वापस उसी ड्राइव या फोल्डर में रख देता है लेकिन Cut फंक्शन से आप अपने हिसाब से Delete किये डाटा को कंप्यूटर/लैपटॉप किसी भी ड्राइव या फोल्डर में रख सकते है. 

नोट-Cut फंक्शन का आप कंप्यूटर/लैपटॉप  में तभी उपयोग करें जब आपको अपने कंप्यूटर के Delete फाइल्स या फोल्डर Location पता ना हो.

Delete – Delete फंक्शन आप यदि Recyclebin में उपयोग करते है तो आपका Delete डाटा पूरी तरह से Delete हो जायेगा और आपको फिर यह डाटा नहीं मिलेगा.

ध्यान दें – कंप्यूटर/ लैपटॉप जब आप Recyclebin से डाटा को Delete कर देते हो तो आप कंप्यूटर/ लैपटॉप फिर से डाटा को प्राप्त कर सकते हो लेकिन आपको किसी Backup और Restore सॉफ्टवेर का उपयोग करना होगा जिससे आपको कंप्यूटर/ लैपटॉप के Recyclebin से Delete किया डाटा फिर से मिल जायेगा

यदि आपको Backup और Restore सॉफ्टवेर Free में नहीं मिल रहा तो आप कंप्यूटर/ लैपटॉप Windows के Control Panel में जाकर Backup & Restore फंक्शन का उपयोग कर सकते है और Recycle bin से Delete किये डाटा को फिर से कंप्यूटर में ला सकते है. 

Properties– Properties option के माध्यम से आप Recyclebin में केवल यह देख सकते है की आपके कंप्यूटर/लैपटॉप का डाटा कब Delete हुआ, किस ड्राइव या फोल्डर से Delete हुआ, Delete डाटा का नाम क्या है. 

ध्यान दें – यदि आपको Delete डाटा की Location पता नहीं है और आपने Restore फंक्शन उपयोग कर लिया तो वो उसी Location पर डाटा को पहुचा देगा जिस Location की जानकारी आपको पता नहीं हो और यदि Location की जानकारी पता नहीं है तो आपको Delete किये डाटा को Restore करते समय उस डाटा को कंप्यूटर में Search करना होगा तभी आपको Delete डाटा प्राप्त होगा.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply