दोस्तों जब आप अपने कंप्यूटर पर कार्य करते है तो कभी ना कभी आपको अपने Computer पर कार्य करते समय कंप्यूटर पर कुछ प्रोग्राम चलते -चलते रुक जाते है और आपका ऐसा महसूस होता है की Computer Speed Slow है जिससे आपको कंप्यूटर पर कार्य करते समय काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
- रख-रखाब – आप अपने Computer या Laptop पर केवल Work करते है Work करने के बाद आप उस पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते है जैसे Computer या Laptop को अच्छे तरीके से नहीं रखना, बंद करते समय एप्लीकेशन को ऑफ नहीं करना डेस्कटॉप पर ज्यादा फाइल रखना .
- अनावश्यक फाइल – आप अपने Computer या Laptop पर Work करने के बाद Computer या लैपटॉप में अनावश्यक फाइल अपने Computer या लैपटॉप में से डिलीट नहीं करना.
- C Drive – आपके Computer या Laptop की स्पीड हमेशा C Drive पर निर्भर रहती है यदि आप अपने Computer या Laptop की C Drive में ज्यादा डाटा भर लेते है तो यह भी आपके Computer या Laptop की स्पीड कम कर देगा जिससे आपको काफी परेशानी होगी.
- एंटी वायरस – यदि आपके Computer में अच्छा एंटी वायरस Install नहीं होगा तो आपके Computer या लैपटॉप की स्पीड कम होने का है यह भी एक कारण है.
- अनावश्यक एप्लीकेशन रिमूव – आप हमेशा अपने Computer या Laptop में उन एप्लीकेशन को इनस्टॉल करें जिसकी आपको जरुरत हो आप हमेशा अनावश्यक एप्लीकेशन रिमूव करें.
- Internet– जब आप Internet का उपयोग करते हो तो आप इंटरनेट से अपने कंप्यूटर में कोई Songs या Video फाइल्स डाउनलोड करते हो तो जब इन चीजों को डाउनलोड करते हो तो डौन्लोडिंग के समय आपके Computer या Laptop में डौन्लोडिंग के साथ-साथ हमेशा वायरस फाइल फोल्डर डाउनलोड हो जाती है और आप डाउनलोड की गई फाइल को अपने कंप्यूटर में बिना स्कैन किये रखते है तो यह भी Computer Speed Slow होने का मुख्य कारण बन जाता है.
- Ram – यदि आप अपने Computer या Laptop में High Version की कोई एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर चला रहे हो और आपके Computer की Ram उस एप्लीकेशन को चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है तो आपके Computer या Laptop की स्पीड कम हो सकती है.
- Windows Update – जब आप कोई बिना लाइसेंस वाली विंडोज चला रहे हो और अपने गलती से अपडेट कर दी और वो पूरी तरह से अपडेट नहीं हुई है तो वो भी आपके Computer की Speed Slow होने का कारण बनेगी।