You are currently viewing Computer Screen Rotate हो गई है तो इसे कैसे ठीक करे?

Computer Screen Rotate हो गई है तो इसे कैसे ठीक करे?

कभी-कभी दोस्तों ऐसा होता है की कंप्यूटर चलाते समय हमसे अनजाने में कुछ ना कुछ गलती हो जाती है और उस गलती हो जाने के बाद हमें थोड़ा बहुत पछताना पड़ता है उन्हीं गलती में से एक है जो अनजाने में हमसे हो जाती है जैसे की हमारे कम्प्टूयर या लैपटॉप की स्क्रीन उलटी होना हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन तभी उलटी होती है जब हमसे जाने-अनजाने में कंप्यूटर कीवर्ड का कोई बटन गलती से दब जाता है .

Computer Screen Rotate

जब आपसे गलती से आपके कंप्यूटर की Screen उलटी हो जाती है और फिर आप कंप्यूटर पर काम करने के लिए परेशांन होते रहते है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हम आपके लिए एक ऐसी शॉट Key लेकर के आये है जिसका उपयोग करते ही आपके कंप्यूटर की उलटी Screen सीधी हो जाएगी और आपको किसी बात की परेशानी नहीं होगी.

तो फिर चालिये बात करते है वो कौनसी शॉट Key है जो आपके कंप्यूटर की उलटी Screen को सीधी कर सकती है. यानि Computer Screen Rotate कर सकती है

कैसे करें उलटी स्क्रीन को सीधा –

जब आपकी स्क्रीन उलटी हो जाये तो आप कीवर्ड में Alt+ Ctrl+ → Button दबाइये.

यदि आपकी स्क्रीन Upper की तरफ उलटी है तो Alt+ Ctrl+ ↓ Button दबाइये.

यदि आपकी स्क्रीन लेफ्ट की तरफ उलटी है तो आप Alt+ Ctrl+ ← Button दबाइये.

Windows क्या है ? कंप्यूटर में Windows कार्य क्या है [Windows In Hindi]
Windows Shortcuts Keys
Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply