दोस्तों कुछ ऐसे लोग होते है जो जानना चाहते है की हम कंप्यूटर फील्ड में करियर कैसे बनाते है आखिर क्या है तरीका कंप्यूटर में करियर बनाने का तो हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देगें जिससे आप कंप्यूटर में करियर बना सकते है तो आइये फिर जानते है
दोस्तों जब आपको कंप्यूटर फील्ड में करियर बनाना है तो आपको कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर सिखने होगें जो मार्किट में सबसे ज्यादा यूज़ किये जाते है जिनका उपयोग हर जगह किया जाता है फिर भी हम आपको ऐसे कुछ तरीके बता रहे है जिनके द्वारा आप कंप्यूटर फील्ड में करियर बना सकते है
पहले आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी लेनी होगी जैसे कंप्यूटर क्या है, कंप्यूटर के कंपोनेंट्स कौनसे-कौनसे होते है कीबोर्ड क्या होता है , माउस क्या होता है कीबोर्ड कैसे यूज़ करते है, माउस कैसे चलाते है यह सब जानकारी लेना जरुरी है जिससे बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान हो जाये
फिर आपको कंप्यूटर में टाइपिंग सीखनी होती है क्योंकि टाइपिंग कंप्यूटर के हर प्रकार के कामों में यूज़ होती है चाहे आप डॉक्यूमेंटबनायेगें, डाटा एंट्री करेगें, पीपीटी प्रेजेंटेशन बनायेगें, ग्राफ़िक डिजाइनिंग करेगें हर जगह टाइपिंग करना अनिवार्य है इसलिए आपको अनिवार्यरूप से टाइपिंग सीखनी ही होगी
फिर आपको ऑपरेटिंग सिस्टम सीखना होगा क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही सभी प्रकार के सॉफ्टवेयर चलते है जैसे , वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, करेल ड्रा, फोटोशॉप, वीडियो एडिटर, कोडिंग एडिटर, जब आप इनमें से किसी भी सॉफ्टवेयर पर काम करेगें तो आपको अपने कंप्यूटर को अच्छे से ऑपरेट करना आना चाहिए फाइल कहां स्टोर की जाती , फोल्डर कैसे बनाया जाता है, कंप्यूटर की सेटिंग कैसे करते है , कंप्यूटर में लॉक कैसे लगाते है यह तभी आएगा जब आपको अच्छे से अपने कंप्यूटर को ऑपरेट करना आएगा
टाइपिंग और ऑपरेटिंग सिस्टम सीखने के बाद आपको वर्ड सॉफ्टवेयर चलाना सीखना होगा क्योंकि वर्ड सॉफ्टवेयर पर ही सभी प्रकार का डॉक्यूमेंट बनते है वर्ड सॉफ्टवेयर पर ही लेटर, एप्लीकेशन, बुक, लेटर हेड जैसी चीजे बनाई जाती है जब आप वर्ड चलाना सिख जायेगें तो आप टाइपिंग कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब पर अप्लाई कर सकते है क्योंकि आप जॉब में टाइपिंग करके वर्ड में बुक टाइप कर सकते है, नोट्स बना सकते है, लेटर हेड बना सकते है, लेटर एप्लीकेशन बना सकते है
ऑपरेटिंग सिस्टम और टाइपिंग और वर्ड सॉफ्टवेयर सिखने के बाद आप आपको एक्सेल सीखना है एक्सेल सिखने से आप किसी भी फील्ड में डाटा एंट्री की जॉब कर सकते है और साथ ही साथ अकाउंट से सम्बंधित भी जॉब Try कर सकते है तो इस तरह एक्सेल सीखने से कंप्यूटर ऑपरेटर जॉब फील्ड में आपको एक और विकल्प में जायेगा डाटा एंट्री जॉब करने का.
फिर आप पॉवरपॉइंट सीखे जब आप किसी कंपनी या ऑफिस में जॉब करेगें तो आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विस की पीपीटी जरूर बनानी पड़ेगी तो इस आधार पर आप किसी ऑफिस या कंपनी में जॉब भी Try कर सकते है ऑफिस या कंपनी में बहुत सी प्रकार की पीपीटी प्रेजेंटेशन बनती है इसलिए उनको पॉवरपॉइंट चलाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर की बहुत जरुरत होती है यह भी एक कंप्यूटर ऑपरेटर का जॉब विकल्प है
फिर आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स करे जब आपको वर्ड सॉफ्टवेयर पर जॉब नहीं मिले, एक्सेल में जॉब नहीं मिले, पॉवरपॉइंट में जॉब नहीं मिले तो आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स भी करे क्योंकि इसमें 99 प्रतिशत जॉब होती है यह कंप्यूटर में करियर बनाने का एक अच्छा विकल्प है ग्राफ़िक डिजाइनिंग में आप करेल ड्रा, फोटोशॉप सीखकर ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते है और मार्किट में जॉब सर्च कर सकते है ग्राफ़िक डिजाइनिंग में आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके की जॉब मिल सकती है
इसके बात आप इंटरनेट में एक्सपर्ट बने ऐसी तमाम वेबसाइट यूज़ करना सीखे जो आपको पैसा कमा के दे दोस्तों इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट मौजद है जहां पर आप भर-भर के पैसा कमा सकते है उन वेबसाइट पर काम करके जैसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर, यूट्यूब पर वीडियो डालकर, फेसबुक पर डिजिटल मार्केटिंग करके, एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको कुछ ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट की जानकारी लेनी होगी उनपर काम करना सीखना होगा.
तो दोस्तों इस तरह आप कंप्यूटर फील्ड में करियर बना सकते है आपको ऊपर दी गई हर चीज को एक-एक करके सीखनी होगी और उनपर काम करना भी सीखना होगा और काम करने के बाद जॉब फील्ड में Try भी करना होगा जो हमने आपको जानकारी दी है यह बुनयादी जानकारी है कंप्यूटर फील्ड में करियर बनाने की इसके बाद ऐसे तमाम चीजें है जिनको भी सीखकर आप कंप्यूटर फील्ड में और भी अच्छे स्तर पर करियर सेट कर सकते है जैसे- वीडियो एडिटिंग, एनीमेशन एडिटिंग, एनीमेशन ग्राफ़िक, वेब डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, एप्प डेवलपमेंट आदि.