India का पहला Cloud Storage Digi Boxx क्या है कैसे इसपर अकाउंट बनाये ?

Digi Boxx क्या है ?

दोस्तों जिस तरह गूगल का अपना गूगल ड्राइव क्लाउड स्टोरेज है ठीक उसी प्रकार इंडिया ने भी अपना क्लाउड स्टोरेज Digi Boxx के नाम से बना लिया है जिस तरह गूगल ड्राइव आपको अपने पर्सनल डाटा  जैसे – डॉक्यूमेंट, इमेज, वीडियो, सांग्स रखने के लिए 15 GB मुफ्त खाली स्पेस देता है ठीक उसी प्रकार Digi Boxx आपको अपने पर्सनल डाटा रखने के लिए 20 GB मुफ्त खाली स्पेस देता है जो गूगल ड्राइव से 5 GB ज्यादा है इसके अंदर भी आप अपने डॉक्यूमेंट, इमेज, वीडियो, सांग्स डाटा को स्टोर करके रख सकते हो ,

दोस्तों जिस तरह गूगल ड्राइव में रखे डाटा को हम अपने कंप्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल से केवल अपने Id और Password के जरिये एक्सेस कर सकते है किसी भी स्थान से ठीक उसी प्रकार हम Digi Boxx को किसी भी स्थान से केवल कंप्यूटर/लैपटॉप या मोबाइल में Id और Password से एक्सेस करके अपने डाटा का उपयोग कर सकते है।

गूगल ड्राइव जिस तरह अपने यूजर को फ्री के साथ एक प्रीमियम प्लान देती है ज्यादा स्पेस की जरुरत पड़ने पर ठीक उसी प्रकार Digi Boxx में भी फ्री के साथ-साथ यूजर को कुछ प्रीमियम प्लान भी देती है जिसमें यूजर को अलग से एक्स्ट्रा स्पेस और कुछ एडवांस फीचर दिये जाते है।

Digi Boxx Free Plane में आपको क्या-क्या सुविधा देता है जाने – 

  • Single User
  • Unlimited External 
  • Collaboraters 
  • 20 GB Space
  • 2 GB Maximum File Size Upload
  • SSL Secured
  • Gmail Integration 
  • Realtime Collaboration 
  • Web Privew 
India का पहला Cloud Storage Digi Boxx

दोस्तों यदि आप 30 रूपये  मंथली वाला प्लान ख़रीदे है तो आपको इसके अंदर  2 TB Space और 10 GB Maximum File Size Upload करने की अनुमति मिल जाती है और साथ ही साथ और सभी फीचर मिलते है जो फ्री प्लेन में हमने आपको ऊपर दिखाये है। 

दोस्तों यदि आप 999 रूपये वाला मंथली प्लान लेते हो तो आपको इसके अंदर 500 यूजर 25 TB Space और 10 GB Maximum File Size Upload कर सकते है और साथ ही साथ इसके अंदर आपको 30 रूपये वाले प्लान के फीचर मिलते है। 

दोस्तों Digi Boxx आपको मंथली और इयरली दोनों तरह की प्लान देता है आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी प्लान खरीद सकते हो। 

अब बात करते है की Digi Boxx पर अकाउंट कैसे बनाते है ?

Cloud Storage Digi Boxx
  1. सब पहले आप “Digi Space” नेम डेल जैसे – My Space , TsT Company Space , Zts P.V.T Company  Space .
  2. Full Name डाले जैसे – अजय कुमार, अनिल वर्मा, प्रमोद, कुमार,
  3. ईमेल Id डाले जैसे – pmkumar14@gmail.com 
  4. Mobile नंबर डाले जैसे – 1451412141 
  5. अगर GST नंबर है तो डाल सकते है। 
  6. Industory Select करे – जैसे Finance , Banking ,Technology 
  7. Cuntory Select करे जैसे – India , Us , Japan 
  8. Pin / Zip Code डाले जैसे – 474004 
  9. अगर Coupon Code है तो आप डाल सकते है इससे आपको लाभ हो सकता है प्रीमियम प्लान लेने में.
  10. लास्ट में Confirm Details पर क्लिक करे और फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगी आप वेरीफाई करे वेरीफाई करते ही आपको Digi Boxx पर अकाउंट बन जायेगा।
Compare Digiboxx & Google Drive 
SERVICESS DIGIBOXGOOGLE
FREE20 GB15 GB
MONTHLY PLANE 30 RS [GET  2 TB SPACE ]130 [GET 100 GB SPACE]
INTEGRATION GMAILGMAIL
COMPANY INDIAUS

दोस्तों Digi Boxx से सम्बंधित जानकारी का हमने एक वीडियो भी तैयार किया है जिसके अंदर हमने Digi Boxx की बेसिक जानकारी और अकाउंट बनाने से सम्बंधित चीजे बताई आप Digi Boxx से सम्बंधित और जानकारी के लिए वीडियो देख सकते है।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे.

 

Spread the love

Leave a Comment