Contents [hide]
Chatting क्या है Chatting कितने प्रकार की होती है- What is Chatting, what are the types of Chatting?
दोस्तों यदि आपके पढ़ाई के विषय में एक इंटरनेट का भी विषय जुड़ा हुआ है तो आपसे इंटरनेट विषय से सम्बंधित परीक्षा पेपर में एक प्रश्न जरूर पूछा गया होगा या फिर भविष्य में पूछा जा सकता है की Chatting क्या है Chatting कितने प्रकार की होती है इंटरनेट पर कौनसी-कोनसी ऐसी है जहां पर फ्री में Chatting कर सकते है तो फिर आये जानते है Chatting के बारे में?
Chatting क्या है?
Chatting का मतलब बातचीत करने से है जब आप इंटरनेट पर किसी वेबसाइट के माध्यम से बात कर रहे हो उसे हम Chatting कहते है Chatting हमेशा Indirectly होती है जो केवल इंटरनेट पर की जाती है इंटनरेट पर Chatting केवल तो तरीके से की जाती है पहली Text के द्वारा दूसरी Voice के द्वाराआज कल इंटरनेट पर Chatting करने का एक और नया तरीका आ गया है वो तरीका है Emoji के द्वारा अब बहुत से यूजर Chating में बात करते समय Emoji का उपयोग करते है इंटरनेट पर हर Emoji का मतलब होता है इस Emoji के द्वारा कहे जाने वाली बात आसानी से यूजर समझ जाता है ।
Chatting कितने प्रकार की होती है ?
Chatting तीन प्रकार की होती है
- पहली Text
- दूसरी Voice & Video
- तीसरी Emoji
Text Chatting
Text Chatting में हम इंटरनेट पर एक कंप्यूटर कीवर्ड के टाइपिंग द्वारा बात करते है इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट मौजूद है जो यूजर को Text Chatting करने की सुविधा देती है जहां यूजर इन वेबसाइट पर जुड़कर अपने दोस्तों या किसी से भी Text Chatting कर सकता है वेबसाइट पर Text Chatting करने की सर्विस बिल्कुल फ्री होती है यूजर वेबसाइट पर कभी भी Text Chatting कर सकता है और Text Chatting करते समय टाइमिंग की कोई सिमा नहीं है आप मन चाहे जितने समय तक वेबसाइट पर Text Chatting कर सकते है
Text Chatting करने के लिए दोनों यूजर के पास इंटरनेट कनेक्शन आना चाहिये और दोनों को इंटरनेट पर एक ही प्लेटफार्म यूज़ करना होगा और दोनों को ऑनलाइन रहना होगा तभी Text Chatting होना संभव है इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट मौजूद है जो अपने यूजर को Text Chatting करने की सुविधा फ्री में देती है जैसे –
- Facebook.com
- Twitter.com
- Linkedin.com
- Instagram.com
Video & Voice Chatting
Voice Chatting के अंदर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से इंटरनेट के माध्यम से बातचीत करता है जिस तरह आप मोबाइल फोन से अपने किसी दोस्त , रिश्तेदारों से बातचीत करते हो ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या Mobile Application सॉफ्टवेयर पर इंटरनेट के द्वारा एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से Voice और वीडियो के रूप में Chatting करता है।
Voice और वीडियो Chatting करने के लिए दोनों यूजर के पास मोबाइल या कंप्यूटर के अंदर Software इनस्टॉल होना चाहिये जिस सॉफ्टवेयर पर Voice और वीडियो Chatting करना चाहते है और साथ ही साथ उनके कंप्यूटर या मोबाइल में इंटरनेट का कनेक्शन जरूर होना चाहिये
Voice और Chatting हमेशा व्यक्ति के आवाज और कैमरे से होती ही इसलिए कंप्यूटर या मोबाइल के अंदर बोलना वाला Mike और सुनने वाला स्पीकर दोनों होना चाहिये और साथ ही साथ उस डिवाइस के अंदर कैमरा भी होना चाहिए और दोनों को ऑनलाइन रहना चाहिये ।
Emoji
बहुत से ऐसे यूजर होते है जो टेक्स्ट और वौइस् को छोड़कर Emoji के द्वारा Chatting करते है इंटरनेट की हर सोशल साइट्स और सोशल Apps में इमोजी सेंड करने का फंक्शन होता है इन फंक्शन के द्वारा किसी भी प्रकार की Emoji भेजकर अपनी बात एक यूजर दूसर यूजर से कह सकता है
और एक यूजर रोने 😥 वाली Emoji सेंड दूसर से करे तो एक यूजर उस Emoji से समझ जाता है कोई 😥 दुःख की बात है अगर कोई यूजर हसने 😂 वाली इमोजी दूसर को भेजता है तो समझ जाता है की वो बहुत 😂खुश है तो इंटरनेट पर काफी ऐसी Emoji मौजूद है जो Chatting करते समय उपयोग की जाती है जैसे –
✌️ – अपनी जित को दर्शाना।
😀 – गेम खेल रहा है या खेलने की बात कहना।
😋 – खाने की बात कहना।
😕 – किसी बात में भ्रम उत्पन्न होना।
🤳 – सेल्फी की बात बोलना।
Voice Chatting की कुछ Application इस प्रकार है–
- Facebook Messenger
- Skype
- Google Hangouts
- Apple Facetime