Category WordPress Site में कैसे बनाये और क्यों बनाये क्या है तरीका वर्डप्रेस साइट में केटेगरी बनाने का और कहा मिलता है वर्डप्रेस साइट में केटेगरी बनाने का फंक्शन तो आइये जानते है?
Category WordPress Site में क्यों बनाते है?
Category WordPress Site में इसलिए बनाई जाती है जिससे साइट में लिखी पोस्ट किसी भी केटेगरी में ऐड की जा सके जब तक आप साइट के अंदर केटेगरी नहीं बनायेगें तब तक साइट में लिखी पोस्ट या आर्टिकल को किसी भी केटेगरी में जोड़ नहीं पायेगें
उदहारण में समझे – जैसे आपने कंप्यूटर से रिलेटेड काफी पोस्ट अपनी साइट में लिख दी है और साइट के अंदर कंप्यूटर के अलावा और भी केटेगरी से रिलेटेड पोस्ट लिखी है जैसे मोबाइल से रिलेटेड, वर्डप्रेस से रिलेटेड, इंटरनेट से रेलेटेड तो जब विजिटर आपकी साइट पर विजिट करेगा और आपकी साइट पर उस विजिटर को केवल कंप्यूटर से रिलेटेड पोस्ट ही पढ़नी है तो उसको काफी प्रॉब्लम होगी कंप्यूटर रिलेटेड पोस्ट सर्च करने में
क्योंकि आपकी साइट में कंप्यूटर के अलावा अन्य केटेगरी से रिलेटेड भी पोस्ट लिखी है तो इस समस्या से बचने के लिए Category WordPress Site में बनाई जाती है जिसमें हर पर्टिकुलर की पोस्ट पर्टिकुलर केटेगरी में जोड़ी जाती है
जैसे की हमने कंप्यूटर केटेगरी बनाई वर्डप्रेस साइट में तो कंप्यूटर केटेगरी में केवल कंप्यूटर से सम्बंधित लिखी पोस्ट/आर्टिकल ही टैग या जोड़े जायेगें और जब भी हम कंप्यूटर से सम्बंधित पोस्ट लिखेगें तो कंप्यूटर से सम्बंधित पोस्ट को इस केटेगरी में टैग कर देगें
जिससे यूजर को यदि केवल कंप्यूटर से सम्बंधित पोस्ट पढ़नी होगी तो वो साइट पर केवल कंप्यूटर केटेगरी खोलकर कंप्यूटर से सम्बंधित सभी पोस्ट पढ़ लेगा।
Category WordPress Site में कैसे बनाये?
स्टेप – सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये.
स्टेप – वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Posts फंक्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप – Posts फंक्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ और फंक्शन आयेगें जिसके अंदर आपको Category फंक्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
स्टेप – Category फंक्शन पर क्लिक करने के बाद Add New Category में आपको डिटेल भरनी है जैसे –
Name – में नाम भरे केटेगरी का जिस नाम से केटेगरी आपको बनानी है.
Slug – इसके अंदर केटेगरी का Slug/Url बनाये।
Parent Category – इसके अंदर Parent Category सेलेक्ट करे.
Description – इसके अंदर केटेगरी की डिस्क्रिप्शन लिखे.
फिर आप Add New Category ब्लू बटन पर क्लिक करे आप जैसे ही क्लिक करेगें आपकी साइट के अंदर केटेगरी बन जाएगी।
Category WordPress Site में कैसे बनाये और कैसे पोस्ट Category में टैग करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.