CANONICAL TAG/URL क्या है इसका उपयोग क्यों किया जाता है?

CANONICAL TAG/URL क्या है ?

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में CANONICAL TAG /URL का उपयोग करने पर हम गूगल के सर्च इंजन को यह बताते है की हमारी वेबसाइट या ब्लॉग का  URL –

basiccomputerhindi.com,

http://basiccomputerhindi.com/

http://WWW.basiccomputerhindi.com ,

WWW.basiccomputerhindi.com

एक है यह सभी URL अलग-अलग नहीं है। 

आपने कभी भी देखा होगा की इंटरनेट पर यूजर आपकी वेबसाइट को ऊपर दिये गये किसी भी Url के रुप सर्च करते है तो गूगल यह समझता है की ऊपर दी गई सभी वेबसाइट या ब्लॉग का Url अलग-अलग है और इसके अंदर Content एक दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग से कॉपी हुआ है या किया गया है

जिससे वेबसाइट या ब्लॉग का Content गूगल की नजर में  Copyright के रूप में आता है तो वेबसाइट या ब्लॉग पर गूगल की Copyright अल्गोरिथम के अनुसार पेनल्टी लग सकती है तो Duplicate Content से बचने के लिए  वेबसाइट या ब्लॉग में CANONICAL TAG /URL का बनाया जाता है यह CANONICAL TAG /URL 

जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में CANONICAL TAG /URL का उपयोग करेगें तो  गूगल के सर्च इंजन को यह बतायेगें की.

basiccomputerhindi.com,

http://basiccomputerhindi.com/

http://WWW.basiccomputerhindi.com ,

WWW.basiccomputerhindi.com

यह सभी वेबसाइट या ब्लॉग का Url एक है

“आप तो सिंपल सी बात को समझ लिजिये की यदि हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में CANONICAL TAG /URL को जोड़ते है तो गूगल के सर्च इंजन को हम समझा रहे  है की ऊपर दी गई सभी चारों Url एक ही वेबसाइट या ब्लॉग के है और इसमें लिखा हुआ Content एक  ही है किसी भी प्रकार का Duplicate Content नहीं है “.

वेबसाइट या ब्लॉग को CANONICAL Issue से  कैसे बचाये ?

Step  – आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए TAG बनाये जैसे –

< link rel=”cannonical” href=”http://basiccomputerhindi.com/>

ध्यान दें – जहाँ पर इस वेबसाइट का डोमेन नेम डला है वहां पर आप अपनी वेबसाइट का नेम ही डाले।

Step – आप CANONICAL TAG बनाने के बाद इस TAG को वेबसाइट या ब्लॉग के <Head> TAG में डाले जैसे –

<Head >

< link rel=”cannonical” href=”http://basiccomputerhindi.com”/>

</Head>

और फिर Save कर दें Save करते ही आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में CANONICALAIZATION INSTALLATION हो जायेगा।

वेबसाइट या ब्लॉग में CANONICAL TAG /URL कैसे Add करते है ?

दोस्तों वेबसाइट या ब्लॉग में CANONICAL TAG /URL कैसे Add करते है यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने CANONICAL TAG /URL वेबसाइट या ब्लॉग में Add करने से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है.

Spread the love

1 thought on “CANONICAL TAG/URL क्या है इसका उपयोग क्यों किया जाता है?”

  1. accha ek confuse dur karo connical url me without https rakhe ya with https also with www or no please bataye meri site rpscguru.com me e problem hai webmaster me with http and with https dono site add hai to kya koi problem hogi kyuki ab property remove nhi ho rahi hai waha se

    Reply

Leave a Comment