Blogger Link Spam क्यों करता है Link Spam से वेबसाइट ब्लॉग को कैसे बचाये?

Blogger Link Spam क्यों करता है Link Spam से वेबसाइट ब्लॉग को कैसे बचाये और किन किन बातों को ध्यान में रखे?

इंटरनेट पर कुछ ऐसे Blogger होते है जो अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ईमानदारी से काम नहीं करते है वो  ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में जल्दी से जल्दी रैंक कराने के लिए इंटरनेट पर Link Spam करते है

Link Spam करने से वो वेबसाइट या ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर कम से कम समय में रैंक कर जाता है जिससे उस वेबसाइट या ब्लॉग पर काफी मात्रा में ट्रैफिक आता है जिससे उस वेबसाइट या ब्लॉग के मालिक को वेबसाइट या ब्लॉग से काफी प्रॉफिट होता है और उनकी वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट पर ग्रो हो जाता है

 इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Blogger है जो इंटरनेट से ज्यादा से ज्यादा रूपये कमाने के लिए Blogger  वेबसाइट ब्लॉग की Link Spam करते है वो वेबसाइट ब्लॉग की  Link को ऐसी-ऐसी जगह जोड़ता है जो गूगल के अल्गोरिथम के अंतर्गत नहीं आती है वो Blogger अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के सर्च इंजन में धोके से रैंक करा देता है यदि कोई भी Blogger अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Link Spam करता है तो वो SEO की Black Hat SEO की तकनीक का उपयोग कर रहा है।

 ध्यान दें – दोस्तों इंटरनेट पर जब कोई Blogger अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का Link Spam करता है और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग  गूगल के सर्च इंजन में तो रैंक करा देता है मगर गूगल के पास ऐसे पॉवर फुल सॉफ्टवेयर है जो ऐसी वेबसाइट को पकड़ लेते है और इन वेबसाइट को हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट में डाल देते है। 

ध्यान दें – मेरा सुझाव है कि यदि आप एक Blogger हो और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के सर्च इंजन में जल्दी से जल्दी रैंक कराने के लिए Link Spam जैसी एक्टिविटी ना करे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर अच्छा काम करे निश्चित रूप से गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को अपने पहले पेज पर तो रैंक करायेगा साथ ही साथ उस रैंक को काफी समय तक अपने पहले पेज पर बनाये रखेगा। 

वेबसाइट या ब्लॉग को Link Spam से बचाने के लिए इन बातों को ध्यान में रखे.

  •  वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कभी-भी किसी भी वेबसाइट या Seo Company से कभी-भी Backline Purchase ना करें।
  • आप केवल उन्हीं वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की Backline बनाये जिसका पेज रैंक आपकी वेबसाइट या ब्लॉग से अधिक हो।
  • आप केवल उन्ही वेबसाइट या ब्लॉग पर कमेंट के रूप में लिंक सबमिट करे जिसका कंटेंट आपकी वेबसाइट या ब्लॉग से रिलेटेड हो जैसे – कंप्यूटर रिलेटेड ब्लॉगर को केवल कंप्यूटर रिलेटेड वेबसाइट या ब्लॉग पर कमेंटिंग करना और Tech रिलेटेड ब्लॉगर को Tech रिलेटेड वेबसाइट या ब्लॉग पर कमेंटिंग करना।
  • आप कभी भी इंटरनेट पर  LINK EXCHANGE ना करे LINK EXCHANGE का मतलब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का LINK किसी दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग पर और दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग का LINK आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर.
  • आप कभी भी उन वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का BACKLINE  ना बनाये जो वेबसाइट या ब्लॉग लिंक स्पैमिंग करता हो।
  • आप कभी भी उन वेबसाइट या ब्लॉग पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक ना बनाये जिस वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के माध्यम से ब्लैकलिस्ट में डाला गया हो। 
Spread the love

Leave a Comment