You are currently viewing COMPUTER में TITLE BAR किसे कहते है यह कहां होता है ?

COMPUTER में TITLE BAR किसे कहते है यह कहां होता है ?

जब आप कंप्यूटर के अंदर MS WORD या MS EXCEL या फिर कोई भी APPLICATION सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हो तो उस सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर पर खोलने के बाद उस सॉफ्टवेयर के  ऊपर आपको कुछ नाम दिखते है तो बस उसी को TITLE BAR का नाम दिया जाता है  TITLE BAR के अंदर दो चीज दर्शायी जाती है पहली सॉफ्टवेयर का नाम और दूसरी फाइल का नाम यदि आप फाइल का नाम नहीं देते है

title-bar1.jpg

     तो फाइल नाम Document 1 , Document 2 के नाम से आता है हम कह सकते है कि TITLE BAR के अंदर उस सॉफ्टवेयर का नाम आता है जिसे हम अपने कंप्यूटर में खोले हुये होते है जैसे – MS WORD , MS EXCEL. MS.POWERPOINT  आदि। 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply