ब्लॉग में फुटरबार उसे कहते है जो साइट की नीचे की पट्टी होती है फुटरबार के अंदर साइट के सोशल आइकॉन, रीसेंट पोस्ट, Pages, केटेगरी Show की जाती है ब्लॉगर अपने मनपसंद के विद्गेट्स साइट के फूटरबार में यूज़ कर सकते है
वर्डप्रेस थीम के अंदर फूटरबार लेआउट एक जैसा नहीं होता है किसी वर्डप्रेस थीम में आप फुटर के अंदर दो कॉलम में ही विद्गेट्स लगा सकते है तो वहीं कुछ वर्डप्रेस साइट थीम में तीन कॉलम और किसी साइट थीम में चार कॉलम में विद्गेट्स इन्सर्ट करा सकते है
हर वर्डप्रेस थीम के अंदर फुटर को कस्टमाइज करने के फंक्शन उपलब्ध होते है जैसे फुटर का कलर हमें किस तरह रखना है फुटर का डिज़ाइन कैसे रखना है फुटर में कौनसे-कौनसे विद्गेट्स लगाना है
ट्रेवल ब्लॉग में फुटर कैसे बनाये इसके लिए आपको नीचे दिए वीडियो टुटोरिअल को देखना होगा क्योंकि इस तरह की जानकारी हम शब्दों में नहीं समझा सकते है इसलिए हमने इसका एक सेपरेट वीडियो बना दिया है जिसका लिंक नीचे है.