BEST MOBILE TRACKER APP मोबाइल में कैसे उपयोग किया जाता है ?

दोस्तों आज कल हम बिना मोबाइल नहीं रह सकते है जब हमारा मोबाइल हम से दूर चले जाता है तो ऐसा लगता है की हमसे हमारा शरीर चला गया हो तो जो आज हम आपको बताने जा रह है वो इसी से सम्बंधित है आज हम आपको एक ऐसे BEST APP के बारे में बतायेगें जो खोये या चोरी हुये मोबाइल की LOCATION को ट्रेस करता है और आपको बताता है की अभी यह मेरा मोबाइल किस जगह चल रहा है।

BEST MOBILE TRACKER APP को अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल करने के लिए आपको अपने अपने मोबाइल फोन की PLAY STORE में जाना होगा और आपको फिर उस PLAY STORE के सर्च बार में “ Find My Device ” टाइप करना होगा और आप जैसे है PLAY STORE के सर्च बार में “ Find My Device” टाइप करते हो आपको सामने एक लिस्ट खुल करके आयेगी जिसमें यह APP लिस्ट में पहले ही होगा फिर आपको ANDROID Find My Device  को अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल कर लेना और फिर आप इसे OPEN करना।

अब बात करते है की इसे अपने मोबाइल में कैसे उपयोग किया जाता है और कैसे खोये हुये या चोरी हुये MOBILE को LOCATION TRACE किया जाता है –

आपके मोबाइल में यह APP OPEN होने के बाद आपसे दो चीजें मागेगा आपकी GAMIL ID और PASSWORD.

“ध्यान दें – आप इस APP में वहीं GMAIL ID और PASSWORD को डालना है जो आपके खोये हुये या चोरी हुये MOBILE की PLAY STORE में डला है या फिर आप उस GMAIL ID को खोये हुये या चोरी हुये MOBILE में यूज़ करते है, इसलिये आपको हमेशा अपने MOBILE फ़ोन की GMAIL ID और PASSWORD को याद या सुरक्षित रखना है।”

आप जैसे ही Find My Device  APP में अपनी GMAIL ID और PASSWORD है तो और SIGN IN या OK पर क्लिक करते है तो आपको यह APP वो LOCATION बतायेगा जहाँ आपका खोये हुये या चोरी हुये MOBILE अभी PRESENT में है।

BEST MOBILE TRACKER APP

 

अब Find My Device  APP के FUNCTION के बारे में एक-एक करके बात करते है –

इस मोबाइल APP इस अंदर आपको तीन FUNCTION मिलते है –

  •  PLAY SOUND 
  • SECURE DEVICE 
  • ERASER DEVICE 

 PLAY SOUND

आप  PLAY SOUND फंक्शन की मदत से उस खोये हुये या चोरी हुये MOBILE फोन में एक SOUND बजा सकते है यदि आपका मोबाइल फोन आस-पास ही या घर के अंदर है गुम हो गया है तो आप ऐसा कर सकते हो और उस मोबाइल में SOUND देकर उसे खोज सकते है।

“मन में आपके सवाल आ रहा होगा की यदि MOBILE गुम हो जाता है तो SOUND कैसे लगाये तो इसके लिए आपको कोई अन्य मोबाइल लेना होगा जो मैंने पहले कहा है कि आपको हमेशा अपने मोबाइल फोन की GMAIL ID और PASSWORD को याद रखना है तो बस आपको यह GMAIL ID और PASSWORD डालना है”

SECURE DEVICE

इस फंक्शन का उपयोग हम अपने खोये हुये या चोरी हुये MOBILE फोन में पासवर्ड लगाने के लिये उपयोग करते है.

“मान लिजिये की आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है या गिर गया है तो आपका यह मोबाइल फोन कोई यूज़ ना कर पाये इसके लिए आप इसमें एक पसवर्ड लगा सकते है और मोबाइल फोन को सुरक्षित कर सकते है।”

ERASER DEVICE

इस APP में ERASER DEVICE फंक्शन डाटा को डिलीट करने के लिए उपयोग करते है

“मान लिजिए की आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है या फिर उसके ना मिलने की सम्भावना ख़तम हो गया है तो ऐसे में आप इस मोबाइल फोन के डाटा को डिलीट कर सकते है”

देखों दोस्तों हमारे मोबाइल फोन में हमारी प्राइवेसी से सम्बंधित बहुत सी चीजों होती है जिसे हम नहीं चाहते है की कोई और इन प्राइवेसी को देखों इसलिए इस स्थति में हम इस APP में ERASER DEVICE FUNCTION का यूज़ करके मोबाइल फोन के पुरे डाटा को डिलीट कर सकते है.

क्या खास बात है इस APP में

  • मैंने इस APP को अपने मोबाइल फोन में INSTALL किया और इसका उपयोग किया तो यह 100 % Proper अच्छे तरीके से Work करता है। 
  • इस App को लग-भग 50 लाख लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल किया है। 
  • यह App टाइम टू टाइम update रहता है।
  • इस App को मोबाइल फोन में इनस्टॉल करना बिल्कुल फ्री है  
Best Calculation App
Best Voice Increase App
Excel में Watch Windows क्या है
Spread the love