You are currently viewing Best Calculation App – गणना करने वाला मोबाइल App

Best Calculation App – गणना करने वाला मोबाइल App

  • Post category:Mobile App
  • Reading time:6 mins read
  • Post author:
  • Post published:November 13, 2018

इस Best Calculation App को अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल करो हर चीज का कैलकुलेशन अब आसानी से करो दोस्तों क्या आप हर बक्त किसी ना किसी चीज का कैलकुलेशन करते रहते है या फिर कोई अच्छा से अपने मोबाइल के लिए इंटरनेट पर App खोज रहे है जिससे हम किसी भी चीज का कैलकुलेशन आसानी कर सके इसके हम आपके मोबाइल फोन के लिए Best Calculation App लेकर आये है.

यदि आप अपने मोबाइल फोन से टैक्स, डिस्काउंट , मजरमेंट ,हेल्थ अन्य बड़ी चोजों को आसानी से कैलकुलेशन करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल फोन में इस Best Calculation App को इनस्टॉल कर ले इस App का नाम ClevCalc – Calculator है।

        इसे अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल करने के लिए आपको सीधे play Store के सर्च बार में जाना होगा और उसमे ClevCalc – Calculator सर्च करना होगा जैसे है आप इसे सर्च करते है तो सर्च लिस्ट में यह सबसे ऊपर आयेगा आप install वाले बटन पर क्लिक करके इसे install कर सकते है।

Best Calculation App

 

अब बात करते है की यह मोबाइल फोन में कैसे यूज़ किया जाता है ?

आप इस App को जैसे ही Open करोगे तो इसमें आपको ऊपर की तरफ तीन लाइन वाला चिन्ह दिखाई देगा आप जैसे ही उस चिन्ह पर क्लिक करोगे तो आपको इसके अंदर एक Function की लिस्ट दिखाई देगी जैसे –

Favorites

  • GENERAL CALCULATOR 
  • CURRENCY CONVERTER
  • UNIT CONVERTER
  • DISCOUNT CONVERTER 
  • TIP CALCULATOR 
  • GPA CALCULATOR 
  • LOAN CALCULATOR
  • HEALTH CALCULATOR 

अब बात करते है ऊपर दिये गये यह सभी फंक्शन इस APP में कैसे कार्य करते है ?

GENERAL CALCULATOR 

APP का यह FUNCTION का उपयोग सामान्य कैलकुलेशन के लिये किया जाता है जैसे – प्लस , माइनस , जोड़ ,घटाओ , भाग आदि ,

CURRENCY CONVERTER

APP के इस FUNCTION से आप किसी भी देश की अन्य देशो के रुपयों की तुलना कर सकते हो जैसे- कि अमेरिका एक  डॉलर भारत के कितने रुपयों के बराबर है.

UNIT CONVERTER

APP के इस FUNCTION से आप मेजरमेंट की किसी भी कैलकुलेशन को आसानी से कर सकते हो जैसे की फ़ीट में कितने इंच होते है , इंच में कितने सेंटी मीटर होते है और बहुत सी मेजरमेंट UNIT आसानी से कैलकुलेशन कर सकते हो.

DISCOUNT CONVERTER 

APP के इस FUNCTION से आप डिस्काउंट सम्बंधित किसी भी चीज की कैलकुलेशन कर सकते हो.

TIP CALCULATOR 

APP के इस FUNCTION से आप टैक्स से सम्बंधित चीजों की कैलकुलेशन कर सकते हो।

GPA CALCULATOR 

APP के इस FUNCTION से आप से आप GPA की कैलकुलेशन कर सकते हो.

LOAN CALCULATOR

APP के इस FUNCTION से आप किसी ही तरह के LOAN की कैलकुलेशन चुटकियों में कर सकते हो

HEALTH CALCULATOR 

APP के इस FUNCTION से आप HEALTH से सम्बंधित कैलकुलेशन कर सकते हो जैसे की WAIT की कैलकुलेशन , HEIGHT की कैलकुलेशन  साथ ही साथ आप AGE की भी कैलकुलेशन आसानी से कर सकते हो.

 
 
“ध्यान दें – इस में APP में ऊपर दिये गये FUNCTION के अलावा और भी बहुत से FUNCTION है उन्हें भी आप अपनी कैलकुलेशन के लिए यूज़ कर सकते है जैसे – सेल्स टैक्स , सेविंग टैक्स , वर्ड टाइम कनवर्टर , यूनिट PRICE कैलकुलेटर आदि”

ध्यान दें – यदि आपको इस APP का यूज़ करना नहीं आ रहा हो तो इसमें कोई चिंता की बात नहीं है हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो पर क्लिक करके इस APP का यूज़ अपने मोबाइल में करना सीख सकते है और साथ ही साथ इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल भी करना सिख सकते है। 

 इस मोबाइल  App में कौनसी खास बातें है ?

इस Best Calculation App को अपने मोबाइल में चलाना काफी आसान है।

इस Best Calculation App में हर तरह की कैलकुलेशन करने के लिए बहुत सी सुविधायें है आप इसमें , सामान्य कैलकुलेशन , हेल्थ कैलकुलेशन , लोन कैलकुलेशन , टैक्स कैलकुलेशन अन्य कैलकुलेशन कर सकते हो.

अभी तक यह app को कम से कम 10 मिलियन से ज्यादा मोबाइल फोन में इनस्टॉल किया गया है।

Best Voice Increase App
Excel में Watch Windows क्या है
Cyber Crime करने पर सजा के प्रावधान/कानून

DOWNLOAD – ClevCalc – Calculator

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi