Autoptimize plugin क्या है कैसे सेटिंग करे?

Autoptimize plugin क्या है?

Autoptimize plugin वर्डप्रेस का एक अच्छा वर्डप्रेस साइट की स्पीड बढ़ाने वाला प्लगइन है इस प्लगइन के द्वारा आप वर्डप्रेस साइट को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है और साइट की स्पीड भी बड़ा सकते है इस प्लगइन को वर्डप्रेस साइट में फ्री और पेड दोनों Version में उपयोग किया जा सकता है अगर आप फ्री Version वाला autoptimize प्लगइन उसे करेगें तो आपको इसके अंदर साइट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए ज्यादा फंक्शन

फीचर उपयोग करने के लिए नहीं मिलेगें वहीं आप autoptimize प्लगइन का प्रीमियम version लेगें तो आपको इसके अंदर ज्यादा से ज्यादा फंक्शन मिलेगें साइट को optimize करने के लिए और इस वजह से साइट की स्पीड भी ज्यादा से ज्यादा बढ़ जायेगी और पेज का लोड टाइम भी बहुत कम रहेगा इससे साइट पर अच्छा ट्रैफिक में आएगा जैसा आपका वजट हो वैसा आप इस प्लगइन का अपनी साइट में उपयोग कर सकते है।

Autoptimize plugin में इम्पोर्टेन्ट कोनसी-कोनसी सेटिंग है जो फ्री Version में उपलब्ध है?

Optimize CSS Code – आप इस प्लगइन के द्वारा साइट के CSS Code को ऑप्टिमाइज़ कर सकते है साइट के साइज को छोटा कर सकते है.

Optimize HTML Code – आप इस प्लगइन से HTMLके सभी अप्लाई साइट के अंदर Code को ऑप्टिमाइज़ कर सके है.

Optmize Java script code – साइट के सभी Java script code ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है या कह सकते है minify कर सकते है.

Optimize Image – इस प्लगइन में साइट की सभी इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने के फंक्शन उपलब्ध है जिसे आप अपनी जरुरत के अनुसार उपयोग कर सकते है .

CDN Base URL – आप अपनी साइट के यूआरएल को CDN Base कर सकते है इस फंक्शन से.

Image Lazy load – अगर साइट में इमेज पर lazy load फंक्शन अप्लाई करना है तो यह भी फंक्शन Autoptimize plugin में है?

Google Fonts – साइट में गूगल फोंट्स की सेटिंग अपने हिसाब से करना है वो भी फंक्शन इस प्लगइन में है.

Remove emoji – साइट की इमोजी को रिमूव करना है तो यह भी फंक्शन Autoptimize plugin में है.

Autoptimize plugin इनस्टॉल और एक्टिवेट कैसे करे कैसे प्लगइन को सेटअप करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देख सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply