Author Name Change कैसे करे WordPress Site में?

कुछ वर्डप्रेस के यूजर अपनी वर्डप्रेस साइट में Author Name Change करना चाहते है क्योंकि उन्होंने जब वर्डप्रेस में साइट बनाई थी तो साइट बनाते समय Author Name गलत डल गया था या फिर किसी ना किस वजह से साइट के Author Name को Change करना चाहते है

तो दोस्तों कुछ यूजर को वर्डप्रेस के अंदर Author Name Change करने की सेटिंग पता है तो वही कुछ ऐसे यूजर है जिनको वर्डप्रेस में Author Name बदलने की सेटिंग नहीं पता होती है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे नये वर्डप्रेस यूजर को बतायेगें की Author Name Change कैसे करे WordPress Site में तो आइये जानते है

  • सबसे पहले वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
  • वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में ओपन होने के बाद लेफ्ट साइड में वर्डप्रेस से सम्बंधित काफी सेटिंग दिखाई देगी इन्हीं सेटिंग में आपको Users ऑप्शन दिखाई देगा आपको Users ऑप्शन पर माउस का कर्सर ले जाना है और फिर आपके सामने तीन ऑप्शन आयेगें पहला All Users दूसरा Add New तीसरा Profile आपको तीसरा ऑप्शन Profile पर क्लिक करना है
  • Profile ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आयेगा आप पेज की स्क्रीन को स्क्रॉल करेगें और फिर नीचे आएंगे यहां पर आपको Nickname (Reqired) आएगा इसके सामने आपको एक ब्लेंक बॉक्स दिखाई देगा उस ब्लेंक बॉक्स में आपको अपना वो नाम डालना है जो आप अपने साइट के Author में डालना चाहते है
  • Nickname में नाम डालने के बाद आपको इसके नीचे Display name publicly as ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके सामने ड्राप डाउन लिस्ट पर क्लिक करके अपने नाम को सेलेक्ट कर लेना है
  • नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे पेज स्क्रोल करना है और फिर आपको ब्लू कलर का Update Profile बटन पर क्लिक करना है
  • Update Profile बटन पर क्लिक करने के बाद आपके साइट या वर्डप्रेस का Author Name Change हो जायेगा तो इस तरह वर्डप्रेस में Author Name बदलते है.

Author Name Change कैसे करे WordPress Site में इसका हमने एक कम्पलीट वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है अगर कोई स्टेप ठीक से समझ नहीं आई हो तो आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर अपनी प्रॉब्लम Solve कर सकते है.

Spread the love

Leave a Comment