Astra Theme में Typography फंक्शन क्या है और कैसे यूज़ करते है?

दोस्तों अगर आपने अपने वर्डप्रेस साइट के अंदर Astra Theme यूज़ की है तो आपने Astra Theme कस्टमाइज करते समय Typography फंक्शन जरूर देखा होगा तो बहुत से वर्डप्रेस यूजर इस फंक्शन को जानते है और बहुत से यूजर नहीं जानते है तो ऐसे यूजर को हम बतायेगें की Astra Theme में Typography फंक्शन क्या है और कैसे यूज़ करते है.

Typography क्या है

जब आपको Astra Theme के अंदर फॉण्ट डिज़ाइन, फॉण्ट साइज, फॉण्ट फॉर्मेट, फॉण्ट हैडिंग जैसी चीजों को कस्टमाइज करना है तो इन सभी चीजों को Astra Theme में कस्टमाइज करने के लिए Typography ऑप्शन यूज़ किया जाता है जब आप Astra Theme में Typography ऑप्शन ओपन करेगें

तो आपको इसके अंदर फॉण्ट स्टाइल चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा, बॉडी फॉण्ट फैमली सेलेक्ट करने के ऑप्शन मिलेगा, फॉण्ट साइज सेट करने का ऑप्शन मिलेगा, टेक्स्ट की लाइन हाइट एडजस्ट करने का ऑप्शन मिलेगा और साथ ही साथ विजेट के भी Typography से सम्बंधित फंक्शन फीचर मिलेगें एडजस्ट करने के.

Astra Theme में Typography ऑप्शन कहा मिलेगा कैसे यूज़ करे?

  • सबसे पहले वर्डप्रेस के अंदर लॉगिन हो जाये.
  • लॉगिन होने के बाद आप वर्डप्रेस के लेफ्ट साइड में माउस का कर्सर Appearance ऑप्शन ले जाये और फिर Menu ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • Menu ऑप्शन पर क्लिक करते है आपके सामने वर्डप्रेस के अंदर Astra Theme Install हुई दिखाई देगा आपको Astra Theme के अंदर Customize बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • Customize बटन पर क्लिक करने के बाद लेफ्ट साइड में आपके सामने Astra Theme कस्टमाइज करने के फंक्शन फीचर आ जायेगें जिसमें आपको पहले ही नंबर पर Global ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे.
  • Global ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको इसके अंदर मिलेगा Typography ऑप्शन आप उस पर क्लिक करे Typography ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Typography से सम्बंधित सभी फंक्शन फीचर आ जायेगें कस्टमाइज करने के।

Astra Theme में Typography फंक्शन कैसे यूज़ करते है यह जानकारी हम आपको एक वीडियो के द्वारा देगें क्योंकि इस तरह की जानकारी शब्दों में बताना हमारे लिए संभव नहीं है तो नीचे दिए वीडियो को देखकर आप Astra Theme में Typography फंक्शन यूज़ करना सिख सकते है.

Spread the love

Leave a Comment