You are currently viewing Application Software क्या है Application Software के प्रकार?

Application Software क्या है Application Software के प्रकार?

दोस्तों Computer के अंदर Application Software छोटे व बड़े दोनों आकर के होते है इनकों कंप्यूटर के अंदर केवल कंप्यूटर सम्बंधित कार्य करने के लिए बनाया जाता है Application Software बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य नहीं कर सकते है इन Software पर कार्य करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का होना आवश्यक है क्योंकि यह केवल ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते है.

Application Software  के अंतर्गत आने वाले Software इस प्रकार से है?

  • MS WORD
  • MS POWERPOINT
  • MS EXCEL
  • COREL DRAW

MS WORD

कम्प्टूयर में MS Word को एक नॉर्मल टाइपिंग कार्य के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है लेकिन आज के समय में जो MS Word के Version Launch हुये है वो काफी Advance Level के है आज के समय में MS Word में काफी कार्य किये जा रहे है आज दुनियाँ के प्रत्येक सरकार अपने सरकारी कार्य विभाग के अंदर कंप्यूटर में  MS word का सबसे ज्यादा उपयोग कर रही है सरकारी विभाग ही नहीं दुनियाँ की हर कंपनी अपने कंप्यूटर सम्बंधित कार्य में MS Word की जरुरत पड़ने पर कर रही है यदि देखा जाये तो कंप्यूटर कार्य के हर क्षेत्र में MS Word का उपयोग बढ़-चढ़कर किया जा रहा है चाहे शिक्षा विभाग हो , बैंकिंग विभाग हो और अन्य विभाग हो और आज के समय में दुनियाँ के हर कंप्यूटर सिस्टम में में MS MS Word Application Software इनस्टॉल रहता है

MS POWERPOINT

PowerPoint 20/अप्रैल/1987 में Microsoft कंपनी के दो सदस्य Robert Gaskins and Dennis Austin ने बनाया था इसके अंदर केवल प्रेसेंटेशन प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाता था इस सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर के अंदर किसी भी तरह की प्रेजेंटेशन बनाई जा सकती है जब इसका पहला Version Launch हुआ था तब PowerPoint में इतने ज्यादा फंक्शन नहीं थे इसके अंदर केवल लिमिट में फंक्शन थे जिससे अंदर केवल ठीक-ठाक प्रेजेंटेशन बना सकते थे लेकिन आज के समय में PowerPoint Application Software इतना एडवांस हो गया है की इसके अंदर आप किसी भी प्रकार की प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन पर कार्य कर सकते है आज के समय के PowerPoint Application Software जो Version है वो काफी एडवांस स्तर के है

आप इस Version में किसी भी प्रकार की ग्राफ़िक , किसी भी प्रकार की एनीमेशन, किसी भी प्रकार का बैकग्राउंड , किसी भी प्रकार का सांग्स और किसी भी प्रकार का वीडियो अपनी प्रेजेंटेशन में जोड़ सकते है और प्रेजेंटेशन को काफी Attractive बना सकते हो.

MS EXCEL

Ms Excel एक MS Office का एक भाग है Ms Excel का निर्माण Microsoft कंपनी ने किया है , Ms Excel का पहला संस्करण 1985 में Mac OS के लिये जारी किया गया था, Ms Excel का उपयोग Calculation के लिए किया जाता है, Ms Excel में By Defaults 3 Worksheet होती है जिन Sheet में छोटे-छोटे डिब्बे होते है जिन्हें Cell कहते है. उन Cell के कुछ Address होते है जो आपको Cell पर क्लिक करते ही मिलते है, Cell की पहचान हमेशा Address बार से ही की जाती है Cell Address जैसे -A1, B1

यदि देखा जाये आज के समय में Ms Excel का उपयोग दुनियाँ के हर कंप्यूटर पर किया जा रहा है आज के समय दुनियाँ की प्रत्येक सरकार अपने कार्य विभाग से सम्बंधित कार्य Ms Excel के माध्यम से कर रही है आज के समय में हर कैलकुलेशन के क्षेत्र में Ms Excel का उपयोग भारी मात्रा में किया जा रहा है, क्योकि इसके माध्यम से बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन आसानी से कुछ ही समय में पूरी हो जाती है और कार्य करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है।

COREL DRAW

Graphics Design के क्षेत्र में कोरल ड्रा काफी उपयोग किया जा रहा है कोरल ड्रा  Software के माध्यम से आज Graphics Design करना काफी सरल हो गया है आज के समय में कोरल ड्रा का उपयोग छोटे से लेकर बड़े उद्योग में किया जा रहा है, क्योंकि कोरल ड्रा Software के माध्यम से आप छोटी से लेकर बड़ी Designing का कार्य कर सकते है वो भी आसानी से कंप्यूटर के अंदर कोरल ड्रा  का उपयोग करना आसान है लेकिन आपको कोरल ड्रा से सम्बंधित थोड़ी-बहुत पढ़ाई करनी होगी देखा जाये तो कोरल ड्रा का उपयोग हर प्रिंटिंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है और यह Graphics Designing के लिए यह एक अच्छा सॉफ्टवेयर है।

ध्यान दें – दोस्तों Application Software क्या है और इसके अंतर्गत कौनसे-कौनसे Software आते है यह आप शब्दों में नहीं समझे ही तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Application Software से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक देखे आप Application Software से सम्बंधित जानकारी और अधिक जान पायेगें। 

⇓ वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे ⇓

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply