Amazon Prime Day 2021 क्या है कितना मिलेगा Discount ?

Amazon Prime Day 2021 क्या है?

Amazon Prime Day 2021 Amazon कंपनी की ओर से अपने ग्राहकों का एक तोफा है जिसके अंदर वो अपने ग्राहकों को किसी स्पेशल दिन अपने वेबसाइट पर उपलोड सभी प्रोडक्ट पर भारी मात्रा डिस्काउंट देता है Amazon Prime Day इस साल कंपनी ने 26 और 27 जुलाई की तारीख तय की है इस तारीख पर रात 12:00 के बाद अपनी E -Commerce वेबसाइट पर अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट, क्लॉथ प्रोडक्ट, होम एंड किचन , स्पोर्ट्स जैसे आदि प्रोडक्ट पर छूट देती है जिससे ग्राहक आसानी से कम रुपयों में अपना जरुरत वाला सामान को खरीद सके Amazon हर साल Prime Day सेल भारत में आयोजित करता है जो केवल भारत के ग्राहकों के लिए होता है Amazon Prime Day के द्वारा ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जोड़ना चाहता है।

 

 

किस प्रोडक्ट पर कितना मिलेगा Discount ?

Amazon Prime Day ग्राहकों  टीवी, फ्रीज, मोबाइल, लैपटॉप,कपड़े , होम एंड किचन आदि जैसे प्रोडक्ट पर भर भर के डिस्काउंट मिलने वाला है कुछ प्रोडक्ट पर डिस्काउंट यह है –

  • Mobile & Accessories 40% Discount
  • Electronic & Accessories 60% Discount
  • T.V. & Appliance 65% Discount
  • Home & Kitchen Appliance 70% Discount
  • Fashion  80% Discount
  • Daily Essentials Products 20%-60% Discount
  • Books, Toy, Gaming, Antivirus, Other Discount
  • Grocery 50% Discount

 

Amazon Prime Day क्यों बनाता?

Amazon Prime Day हर साल अमेज़न की तरफ से उसके ग्राहकों का एक फेस्टिवल जैसा होता है जिसके अंदर अमेज़न अपने पुराने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट देना चाहता है क्योंकि इस महामारी में लोगों की आमंदनी काफी कम होगी गई है मिडिल क्लास के लोग ऐसे समय में कुछ भी खरीदने के योग्य नहीं है तो ऐसे समय में अमेज़न  इस Covid-19 महामारी में अपने ग्राहकों को हर प्रोडक्ट में ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट देना चाहता है जिससे ग्राहक को भी प्रोडक्ट आसानी से खरीद सके और साथ ही साथ अमेज़न भारत में और नये-नये ग्राहक इस Prime Day के द्वारा जोड़ता है । 

 

Amazon Prime Day 2021 कब से कब तक?

यह सेल 26 जुलाई से आधी रात में शुरू हो जायेगा ग्राहक 26 जुलाई से ही अपने किसी भी प्रकार के मनपसंद प्रोडक्ट का आर्डर कर सकता है Amazon की यह सेल दो दिन तक चलेगी यह सेल 27 जुलाई रात 12 बजे ख़त्म हो जाएगी।

 

Spread the love

Leave a Comment