Contents
सबसे पहले बात करते है कि LAPTOP में Alarm क्यों Set करे?
दोस्तों क्या होता है कि बहुत से कंप्यूटर या लैपटॉप यूजर ऐसे होते है जिन्हें कंप्यूटर या लैपटॉप बहुत से प्रकार के काम करने होते है उनकों कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर अकाउंट से सम्बंधित काम करना होता है , टाइपिंग से सम्बंधित भी काम करना होता है , डिजाइनिंग से सम्बंधित काम करना होता है तो दोस्तों ऐसी स्थति में वो अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से सम्बंधित काम करने के टाइम फिक्स कर लेते है
जैसे 10 बजे Designing का काम करना है और 12 बजे Account का काम करना है , 2 बजे टाइपिंग करना है और 4 बजे मेल करना है तो दोस्तों वो कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर इन सभी टाइमिंग पर अलार्म लगा देते है जिससे उनको कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते समय एक-एक करके कंप्यूटर या लैपटॉप से सम्बंधित सभी काम याद आते रहे,
दोस्तों क्या होता है कि जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप में काम करते है जैसे कि Designing तो दोस्तों Designing करते समय हम कंप्यूटर या लैपटॉप खो जाते है हमारा सारा ध्यान केवल Designing करने में लगा होता है तो इस वजह से हमें कंप्यूटर या लैपटॉप से सम्बंधित और कामों का ध्यान नहीं होता है तो इसी चीज से बचने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप में Alarm Set करते है जिससे Alarm हमें समय-समय पर जगाता रहे और हमें बाकि सभी कामों का ध्यान रहे।
अब बात करते है कि LAPTOP में Alarm कैसे Set करे?
दोस्तों LAPTOP में Alarm क्यों और कैसे Set करे यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता रहे रहे हमने LAPTOP में Alarm Set करने से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो के माध्यम से अपने LAPTOP के अंदर Alarm Set करना आसानी से सीख सकते है।