Adsense Low Value Content Problem क्या है और क्यों आता है?

 दोस्तों हर ब्लॉगर की यह पूरी कोशिश होती है की वो अपने ब्लॉग से जरूर पैसा कमाये जब ब्लॉगर ब्लॉग बनाने के बाद अपने ब्लॉग का गूगल अद्सेंसे अप्रूवल के लिए अप्लाई  करता है तो गूगल अद्सेंसे अप्लाई करने के बाद उसका अद्सेंसे रिजेक्ट हो जाता है वहां से उसको Low Value Content Problem मैसेज आ जाता है

और वो समझता है की मेरे ब्लॉग या वेबसाइट पर कुछ प्रॉब्लम है कुछ कंटेंट Low Value का इसलिए मेरा अद्सेंसे अप्रूवल रिजेक्ट कर दिया तो आखिर Adsense Low Value Content Problem क्या है और क्यों आती है तो ऐसे ब्लॉगर में मन में सवाल चलते रहते ही तो हम ऐसे ब्लॉगर को Adsense Low Value Content Problem से सम्बंधित कुछ जानकारी देगें

दोस्तों जब आप अपना नया ब्लॉग बनाते हो और अपने ब्लॉग में रोज पोस्ट डालते है उस पोस्ट का SEO[Search Engine Optimization] करते है ब्लॉग को रोज अपडेट करते है ब्लॉग के अंदर किसी भी प्रकार का कंटेंट कॉपी पेस्ट नहीं करते है और ना ही किसी तरह का स्पैम फिर भी हमें अद्सेंसे का अप्रूवल नहीं मिला जब भी हम अद्सेंसे अप्रूवल अप्लाई करते है तो रिजेक्ट हो जाता है और हमें गूगल अद्सेंसे टीम की और से Low Value Content Problem का एरर काईमेल मिलता है

तो दोस्तों हम आपको बता दे जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर अद्सेंसे Low Value Content की बात कर रहा है वो बात कर रहे है की आपके ब्लॉग पर बिल्कुल भी ट्रैफिक नहीं है आपके ब्लॉग को कोई भी यूजर पढ़  नहीं आ रहा है उसकी पब्लिक तक कुछ भी Reach नहीं है अगर ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नहीं है तो अद्सेंसे आपको अप्रूवल कैसे देगा और दोस्तों में आपको बता दूँ अद्सेंसे का अप्रूवल उसी वेबसाइट ब्लॉग को मिलता है जिसकी वेबसाइट ब्लॉग पर 100+ आर्गेनिक ट्रैफिक आ रहा हो

गूगल अद्सेंसे हमेशा ब्लॉग देखकर अद्सेंसे अप्रूवल नहीं  देता है हमेशा अद्सेंसे ब्लॉग पर आये ट्रैफिक देखकर देता है अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है तो आपको कोई भी एड्स नहीं देगा कोई भी अपने पैसा ख़राब नहीं करेगा

अगर आपने अभी-अभी ब्लॉग्गिंग सीखी है और अपना नया ब्लॉग बनाया है तो आप Passion रखे और अपने ब्लॉग को अच्छे तरीका से काम करे बिना स्पैम किये और बिना कॉपी पेस्ट किये और अपने ब्लॉग को 6 महीने पुराना हो जाने दे अगर आप ऐसा करते तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा और आपका अद्सेंसे भी अप्रूवल हो जायेगा और आप अपने ब्लॉग से पैसा भी कमा सकते है.

Adsense Low Value Content Problem क्या है और क्यों आता है इससे सम्बंधित हमने वीडियो भी बनाया है आप इस समस्या से सम्बंधित वीडियो देखकर भी हेल्प ले सकते है. 

Spread the love

Leave a Comment