Contents
Ads.txt File क्या है?
दोस्तों जब हम इंटरनेट पर कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है और उसके अंदर कोई पढ़ाई से सम्बंधित या व्यापार से सम्बंधित जानकारी डालते है तो इस जानकरी से इंटरनेट पर ऑनलाइन रुपये कमाने के लिए किसी ADVERTISEMENT कंपनी से CONTACT करके वेबसाइट या ब्लॉग पर ADS चलाते है तो बस किसी भी ADVERTISEMENT कंपनी को ADS वेरीफाई करने के लिए Ads.txt फाइल का उपयोग किया जाता है
Ads.txt फाइल के अंदर एक कोड को डालते है जो कोड एक ADVERTISEMENT कंपनी ब्लॉगर को उपलब्ध कराती है Ads.txt फाइल NOTEPAD पर बनाई जाती है और इसे NOTEPAD की फाइल के रूप में है वेबसाइट या होस्टिंग के C-PANEL के अंदर INSTALL की जाती है इससे ADVERTISEMENT को कंपनी यह पता लगता है जो वेबसाइट या ब्लॉग ADVERTISEMENT कंपनी पर रजिस्टर्ड या वेरीफाई हुई है बस उसी वेबसाइट या ब्लॉग पर ADVERTISEMENT कंपनी के ADS चल रहे है.
Ads.txt File का USE क्या है?
दोस्तों ads.txt फाइल का USE एक ADVERTISEMENT कंपनी वेबसाइट या ब्लॉग को वेरीफाई करने के लिये लेती है बहुत से ब्लॉगर ऐसे होते है जो स्पैम करते है वो ADVERTISEMENT कंपनी पर किसी और वेबसाइट या ब्लॉग को रजिस्टर्ड करते है और किसी और ब्लॉग या वेबसाइट पर ADVERTISEMENT कंपनी के ADS चलाते है
तो इसी चीज से बचने के लिए ADVERTISEMENT कंपनी हर ब्लॉगर को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में ads.txt फाइल बनाने और उसे होस्टिंग के C-PANEL के अंदर INSTALL करने का आर्डर कर देती है.
ADVERTISEMENT कंपनी कोई भी हो सकते है जैसे –
- GOOGLE ADSENSE
- infolinks.com
Ads.txt File होस्टिंग के C-PANEL के अंदर INSTALL कैसे करे?
दोस्तों Ads.txt File कैसे बनाये और कैसे में C-PANEL के अंदर INSTALL करे इस प्रकार की जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसलिए हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो बनाया है आप इस को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखे आप निश्चित रूप से ads.txt File को ADD कर सकते है ?
IP ADDRESS कैसे पता |
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की ALEXA RANKING कैसे देखे |
WordPress Plugin Remove Error कैसे ठीक करे |