जब आप कंप्यूटर के अंदर MS WORD या MS EXCEL या फिर कोई भी APPLICATION सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हो तो उस सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर पर खोलने के बाद उस सॉफ्टवेयर के ऊपर आपको कुछ नाम दिखते है तो बस उसी को TITLE BAR का नाम दिया जाता है TITLE BAR के अंदर दो चीज दर्शायी जाती है पहली सॉफ्टवेयर का नाम और दूसरी फाइल का नाम यदि आप फाइल का नाम नहीं देते है
तो फाइल नाम Document 1 , Document 2 के नाम से आता है हम कह सकते है कि TITLE BAR के अंदर उस सॉफ्टवेयर का नाम आता है जिसे हम अपने कंप्यूटर में खोले हुये होते है जैसे – MS WORD , MS EXCEL. MS.POWERPOINT आदि।