जब आप अपनी एक्सेल शीट में अंदर किसी पर्टिकुलर दो सेल को मिलाना चाहते है तो आप एक्सेल शीट के अंदर Merge Function का उपयोग कर सकते है एक्सेल के अंदर Merge Function का कार्य केवल एक सेल को अन्य सेल में मिलाना वो सेल एक्सेल शीट की कोई भी हो सकती है ।
मानों की आप Ms. Excel की शीट पर काम कर रहे है और आपका कंटेंट किसी पर्टिकुलर एक सेल में है और आप उस सेल को किसी दूसरी सेल में मिलाना चाहते तो आप Ms. Excel के अंदर Merge फंक्शन का उपयोग कर सकते है
Merge फंक्शन का उपयोग करने के लिए आप सबसे पहले अपने माउस से सेल सेलेक्ट करे और फिर आपको एक्सेल के होम पर Merge फंक्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे Merge फंक्शन पर क्लिक करते ही आपकी सेल शीट के अंदर Merge हो जायेगीं।
ध्यान दें – दोस्तों Ms. Excel में Merge क्या है और Ms. Excel में Merge क्यों उपयोग करते है यह आप शब्दों में नहीं समझे हो तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने Ms. Excel में Merge फंक्शन से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप इस वीडियो के माध्यम से Ms. Excel के इस Merge फंक्शन को और अच्छे से जान सकते है।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे ?