POWERPOINT LAYOUT FUNCTION
जब हमको POWERPOINT के अंदर कोई प्रोजेक्ट तैयार करना होता है तो हमको पेज में कुछ अच्छे तरीके से टाइप करने के लिए कुछ एरिया चाहिये होते है जिसमें हम अपने कंटेंट को लिखने और उसे अच्छी तरीके से प्रेजेंट कर सकेतो इस प्रकार की सुविधा हमे POWERPOINT के अंदर अंदर मिल जाती है वो हमें POWERPOINT LAYOUT से मिलती है
POWERPOINT LAYOUT FUNCTION में हमें कुछ ऐसे टाइप एरिया मिलते है जिन्हे केवल सेलेक्ट करना होता है और सेलेक्ट करने के बाद उसमें केवल टाइप ही करना होता है.
POWERPOINT LAYOUT फंक्शन के अंदर हमें बहुत से अलग-अलग स्टाइल वाले ब्लेंक टाइप एरिया मिलते है जिन्हें केवल आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सेलेक्ट करके उसमें टाइप कर सकते है और अपने POWERPOINT प्रोजेक्ट को और भी अच्छे तरीके से बना सकते हो.
आप तो केवल एक ही बात जान ले इस फंक्शन की हेल्प से आपको केवल POWERPOINT में टाइप करने के लिए कुछ ऐसे ब्लेंक एरिया मिल जाते है जिन्हें केवल सेलेक्ट करके उसमें अपने कंटेंट को अच्छी तरीके से टाइप करके अपनी प्रेजेंटेशन प्रोजेक्ट को बहुत अच्छे तरीके से बना सके।