Contents
WORD ORIENTATION क्या है ?
जब आपके सामने MS WORD में टाइप किया लेटर आता है तो वो लेटर केवल दो साइज कंडीशन में दिखाई देता है पहला “PORTRAIT” और दूसरा “LANDSCAPE”,
तो बस MS WORD के अंदर अपने लेटर या किसी भी डॉक्यूमेंट को किस साइज में आपको रखना है इसी चीज को करने के लिए हम MS WORD के अंदर ORIENTATION फंक्शन का उपयोग किया करते है इस फंक्शन के अंदर दो पेज साइज मिलते है
- PORTRAIT
- LANDSCAPE
PORTRAIT= MS WORD के अंदर जब हमको कोई भी डॉक्यूमेंट को एक लम्बे पेज साइज में टाइप करना होता है तो हम ORIENTATION फंक्शन के अंदर PORTRAIT का चयन करते है।
![WORD ORIENTATION क्या है ?](https://basiccomputerhindi.com/wp-content/uploads/2019/02/orientatin.png)
LANDSCAPE= MS WORD के अंदर जब हमको कोई भी डॉक्यूमेंट को एक चौड़े पेज साइज में टाइप करना होता है तो हम ORIENTATION फंक्शन के अंदर LANDSCAPE का चयन करते है।
ध्यान दें – ऊपर दिये गये दोनों पेज साइज का उपयोग आप अपनी आवश्यकता के अनुसार MS WORD में कर सकते है बस आपको ORIENTATION फंक्शन में इन दोनों में से किसी एक फंक्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करते हो आपका पेज उस फंक्शन के अनुरूप MS WORD के अंदर एक्टिवेट हो जायेगा।