वर्डप्रेस Astra theme थीम के हैडर के अंदर अगर आपको मार्जिन या पैडिंग चेंज करना है या फिर एडजस्ट करना है तो आप CSS कोड के द्वारा ऐसा कर सकते है क्योंकि Astra theme के अंदर साइट हैडर का मार्जिन या पैडिंग चेंज या एडजस्ट करने का कोई भी मैन्युअली फंक्शन नहीं है इसलिए हम आपको एक CSS कोड नीचे दे रहे है ऐसे आपको केवल कॉपी करना है और फिर आपको CSS कोड को Astra theme थीम के customize फंक्शन के Additional CSS में जाकर पेस्ट कर देना है आपको कोई भी Class सर्च करने के जरुरत नहीं है इसके अंदर पहले से ही होने Astra theme थीम हैडर की क्लास ऐड कर दी है आपको केवल कोड को कॉपी पेस्ट करना है अगर आप टॉप मार्जिन , लेफ्ट या राइट मार्जिन या पैडिंग में कुछ नंबर बदलना चाहते है तो वो भी बदल सकते है .
.ast-primary-header-bar
{
margin-top:20px;
margin-left:5px;
margin-right:5px;
padding-left:10px;
padding-right:10px;
}
Astra theme header margin or padding adjust or change करने से सम्बंधित हमने एक वीडियो भी तैयार किया है आप नीचे दिए वीडियो को भी हेल्प ले सकते है .