अगर आप अपनी वर्डप्रेस साइट में Astra Theme उपयोग कर रहे है और आपको Astra Theme के अंदर फुटर में शैडो इफ़ेक्ट डालना है तो आप CSS कोड के द्वारा डाल सकते है Astra Theme के अंदर साइट के फुटर में शैडो इफ़ेक्ट डालने का कोई भी फंक्शन मौजूद नहीं है आपको अगर ऐसा करना है तो Css कोड उपयोग करना होगा
हमने नीचे एक CSS कोड दिया है आप इस कोड के द्वारा Astra Theme के अंदर फुटर में शैडो इफ़ेक्ट डाल सकते है बस आपको इस कोड को कॉपी करना है कॉपी करने के बाद आपको Astra Theme के Customize सेटिंग में जाकर Additional Css सेटिंग को ओपन करना है और फिर इस कोड को पेस्ट कर देना है आप जैसे ही पेस्ट करेगें आपके साइट के फुटर में शैडो इफ़ेक्ट डल जायेगा
आपको Astra Theme में फुटर में शैडो इफ़ेक्ट डालने के लिए Class find करने के जरुरत नहीं है हमने पहले से ही class ऐड करके इस कोड को बनाया है बस इस कोड को कॉपी पेस्ट करना है अगर शैडो इफ़ेक्ट के नंबर को चेंज करना है जैसे px तो आप वो कर सकते है।
.ast-builder-grid-row-container-inner
{
box-shadow: rgb(38, 57, 77) 0px 0px 20px -5px;
padding-left:20px;
padding-right:20px;
padding-top:40px
}
Astra Theme के फुटर में शैडो इफ़ेक्ट डालने से सम्बंधित एक वीडियो भी हमने बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेकर इससे सम्बंधित और भी चीजे जान सकते है .