You are currently viewing SCROLL LOCK KEY KYA COMPUTER ME SCROLL LOCK USE KARE

SCROLL LOCK KEY KYA COMPUTER ME SCROLL LOCK USE KARE

SCROLL LOCK KEY?

दोस्तों  बहुत से कंप्यूटर यूजर नये होते है या फिर वो अभी -अभी कंप्यूटर सीख रहे होते है तो उनको कंप्यूटर के कुछ KEYBOARD में कुछ KEY ऐसी होती है जिसे वो नहीं जानते है कि यह KEY कंप्यूटर में क्या काम करती है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हमने आपको कंप्यूटर KEYBOARD में SCROLL LOCK KEY के बारे में जानकारी देने की सोचा 

कंप्यूटर KEYBOARD SCROLL LOCK KEY का उपयोग आज के समय बहुत कम किया जाता है बताया जाता है कि इस KEYBOARD KEY का कंप्यूटर के अंदर MS DOS और MS EXCEL में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता था

आपको पता होगा की जब हम कंप्यूटर में MS DOS का उपयोग किया करते है तो उसके अंदर माउस नहीं चलता है तो जब हम MS DOS में कोई काम करते है तो काम करते समय “SCROLL को LOCK ” करने के लिए इस KEYWORD KEY का यूज़ किया जाता था इस KEY का उपयोग करने से हम MS DOS पर डाटा को अच्छी तरीके से मैनेज कर किया जा सकता है 

SCROLL LOCK KEY का उपयोग कंप्यूटर के अंदर MS EXCEL शीट पर भी SCROLL को LOCK करने के लिए भी किया जाता है जब हम MS EXCEL शीट पर काम करते है तो उसके कर्सर को नीचे -ऊपर करते है तो इसे पूरी शीट डिस्टर्व हो जाती है तो इस KEY से हम शीट के SCROLL BAR को रोक सकते है। 

 “ध्यान दें – SCROLL BAR उसे कहा जाता है जब हम MS EXCE में काम करते समय शीट को ऊपर-नीचे करने के लिए एक साइड में वर्टीकल जैसा फंक्शन दिया होता है। 

ध्यान दें – SCROLL LOCK KEY से सम्बंधित हमने जो आपके लिए जानकारी निकाली है उसमें केवल MS DOS और MS EXCEL पर ही SCROLL LOCK KEY का उपयोग किया जाता है लेकिन इस SCROLL LOCK KEY और किस-किस जगह उपयोग किया जाता है यह बताना हमारे लिए संभव नहीं है यह आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप यूज़ करके चेक कर सकते है . 

COMPUTER ME FONT KAISE DALE
KEYBOARD ME KITNI KEY HOTI HAI

 

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

This Post Has One Comment

  1. ayan ali

    zabardast podt

Leave a Reply