Contents
Corrupt Or Damage PDF File Repair कैसे करे क्या है तरीका कौनसा फंक्शन फीचर यूज़ करे और आखिर Corrupt Damage Or PDF File क्या होती है तो आइये जानते है Corrupt Or Damage PDF File Repair के बारे में?
Corrupt Or Damage PDF File क्या होती है?
जब कोई पीडीऍफ़ फाइल ओपन नहीं होती है कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में जब भी ओपन करते है कोई ना कोई डायलॉग बॉक्स आ जाता है और एरर दिखाने लगता है तो ऐसी पीडीऍफ़ फाइल को हम Corrupt Or Damage PDF File कहते है जब भी कोई पीडीऍफ़ फाइल किसी भी डिवाइस में ओपन नहीं हो या किसी फाइल में कन्वर्ट नहीं हो रही हो तो उस पीडीऍफ़ फाइल को Corrupt Or Damage PDF File कहा जायेगा।
PDF File Corrupt Or Damage क्यों होती है?
अगर कंप्यूटर लैपटॉप या फिर मोबाइल में कोई वायरस या मैलवेयर आ गया है तो इस वजह से पीडीऍफ़ फाइल Corrupt Or Damage हो जाती है एक और वजह है पीडीऍफ़ फाइल Corrupt Or Damage होने का वो है पीडीऍफ़ फाइल ज्यादा पुरानी होने की वजह अगर पीडीऍफ़ फाइल ज्यादा पुरानी है
उसका उपयोग ज्यादा नहीं किया गया है वो काफी दिनों से सिस्टम में पड़ी है तो इस वजह से भी पीडीऍफ़ फाइल Corrupt Or Damage हो सकती है अगर पीडीऍफ़ फाइल इंटरनेट पर जरुरत से ज्यादा शेयर होती है तो इस वजह से भी पीडीऍफ़ फाइल ख़राब होने के चांस हो जाते है.
Corrupt Or Damage PDF File Repair कैसे करे?
हम आपको एक ऑनलाइन टूल के हेल्प से बतायेगें कैसे आप Corrupt Or Damage PDF File को Repair कर सकते है फ्री में तो आइये जानते है उस ऑनलाइन टूल के बारे जो आपकी Corrupt Or Damage PDF File को Repair करेगा ऑटोमेटिकली-
स्टेप – सबसे पहले आप अपने सिस्टम में इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे और एक वेबसाइट को ओपन करे वेबसाइट का नाम है ilovepdf.com.
स्टेप – ilovepdf.com वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको इसके अंदर एक टूल मिलेगा टूल का नाम है Repair PDF आपको इस टूल को ओपन करना है.
Repair PDF टूल ओपन होने के बाद अब आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स आयेगा इस डायलॉग बॉक्स में आपको उस पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करना है जो पीडीऍफ़ फाइल Corrupt Or Damage है।
Corrupt Or Damage पीडीऍफ़ फाइल अपलोड होने के बाद अब आपके सामने राइट साइड में नीचे की ओर Repair Button मिलेगा रेड कलर का आप उस पर क्लिक करे।
Repair Button पर क्लिक करने के बाद कुछ समय तक प्रोसेसिंग चलेगी उसके बाद आपके Corrupt Or Damage PDF File Repair हो जाएगी।
PDF File Repair होने के बाद आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने का एक बॉक्स आयेगा आप उस पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फाइल को अपने सिस्टम में डाउनलोड कर ले तो इस तरह से एक Corrupt Or Damage PDF File को Repair किया जाता है वो भी फ्री में.
Corrupt Or Damage PDF File Repair कैसे करे इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है और अपनी किसी भी Corrupt Or Damage PDF File Repair या Recover कर सकते है.