Contents
Delete Extra Page PDF File में कैसे करे कौनसा फंक्शन यूज़ करे और कब और क्यों करने की जरुरत पड़ जाती है एक्स्ट्रा पेज पीडीऍफ़ फाइल से डिलीट करने की तो आइये जानते है?
सबसे पहले बात करते है पीडीऍफ़ फाइल में पेज डिलीट क्यों करते है?
कभी-कभी हमारे पास ऐसी पीडीऍफ़ फाइल आ जाती है जिसके अंदर कुछ बेकार पेज भी ऐड होते है जिनका हम उपयोग करना नहीं चाहते है तो उन पेज को पीडीऍफ़ फाइल से हमें हटाना होता है तो इस वजह से पीडीऍफ़ फाइल के अंदर उस पेज को डिलीट किया जाता है आप पीडीऍफ़ फाइल के पेज को पीडीऍफ़ एडिटर टूल या ऑनलाइन पीडीऍफ़ वेबसाइट टूल के द्वारा डिलीट कर सकते है कुछ इंटरनेट पर फ्री ऑनलाइन टूल है जिसके द्वारा आप पीडीऍफ़ फाइल के किसी भी पेज को डिलीट कर सकते है आसानी।
Delete Extra Page PDF File में कैसे करे?
हम आपको एक फ्री ऑनलाइन टूल के द्वारा एक्स्ट्रा पेज पीडीऍफ़ फाइल में डिलीट करना बतायेगें बस आपको उस टूल के अंदर पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करना है और डिलीट फंक्शन यूज़ करना है
Delete Extra Page PDF File में करने के लिए इन स्टेप का उपयोग करे?
स्टेप – सबसे पहले इंटरनेट ओपन करे अपने सिस्टम में और फिर गूगल में टाइप करे smallpdf.com वेबसाइट और इस वेबसाइट को ओपन करे अपने सिस्टम के अंदर।
स्टेप – smallpdf.com वेबसाइट ओपन होने के बाद अब आपको इसके अंदर एक टूल को ओपन करना होगा टूल का नाम है Delete Pages From PDF.
स्टेप – Delete Pages From PDF टूल ओपन होने के बाद अब आपके सामने पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करने का बॉक्स आएगा इसके अंदर आपको उस पीडीऍफ़ फाइल को अपलोड करना है जिसके अंदर से आप एक्स्ट्रा पेज या बेकार पेज डिलीट करना चाहते है.
स्टेप – पीडीऍफ़ फाइल अपलोड होने के बाद अब आपके सामने पीडीऍफ़ के सभी पेज आ जायेगें और हर एक पेज में डिलीट आइकॉन दिखाई देगा आप जिस पेज को डिलीट करना चाहते पीडीऍफ़ फाइल से आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप – पीडीऍफ़ पेज डिलीट होने के बाद अब आपको इस टूल के ऊपर राइट साइड में ब्लू कलर का Export बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे और फिर इसके बाद पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने का फंक्शन आ जायेगा अब आप इस पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर ले और चेक करे आपकी पीडीऍफ़ एक्स्ट्रा पेज डिलीट हुये मिलेगें।
Delete Extra Page PDF File में कैसे करे कौनसा फंक्शन यूज़ करे इस बारे में हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है और Delete Extra Page PDF File के अंदर से कर सकते होऔर अपने इस काम को और भी आसान बना सकते है.