Computer Operator Excel Job Work List In Hindi

कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना होता की जब हम कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स करेगें तो हमें एक्सेल पर कौनसे-कौनसे काम करने होगें कंप्यूटर ऑपरेटर जॉब में वो कौनसे-कौनसे काम है जो एक्सेल में हर कंप्यूटर ऑपरेटर को आना चाहिए जिससे वो आसानी से एक्सेल पर काम कर सके कंप्यूटर ऑपरेटर जॉब में तो ऐसे लोगों को हम बतायेगें की Computer Operator Excel Job Work क्या है कौनसे-कौनसे काम आते है Computer Operator Excel Job Work में?

डाटा एंट्री

एक्सेल में कंप्यूटर ऑपरेटर जॉब वर्क में डाटा एंट्री का काम आना चाहिए डाटा एंट्री किसी भी प्रोडक्ट, सर्विस, इनफार्मेशन की हो सकती है डाटा एंट्री में कंप्यूटर ऑपरेटर को हर वो फार्मूला फंक्शन की नॉलेज होनी चाहिए जो डाटा एंट्री वर्क में उपयोग की जाती है जिससे आसानी से किसी भी तरह की डाटा एंट्री का काम किया जा सके.

डाटा स्टोर

एक्सेल के अंदर कंप्यूटर ऑपरेटर को डाटा स्टोर करने का काम आना चाहिए कंप्यूटर जॉब वर्क में बहुत से प्रकार का डाटा होता है अब आप किस एरिया में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम कर रहे है उस एरिया से रिलेटेड डाटा स्टोर करने की जानकारी आपको होनी चाहिए उसे एक्सेल में कैसे स्टोर करके रखना है यह सब कुछ आपको आना चाहिए।

एकाउंटिंग

हर कंप्यूटर ऑपरेटर को एक्सेल सॉफ्टवेयर पर एकाउंटिंग का काम आना चाहिए जैसे एक्सेल में सैलरी शीट तैयार करना, पे स्लीप बनाना, ऑफिस के रोज खर्चे, लेनदेन की जानकारी बनाना तो यह सब एकाउंटिंग के काम में आ जाते है इन कामों को एक कंप्यूटर ऑपरेटर को एक्सेल सॉफ्टवेयर पर आना चाहिए जिससे उसे एक्सेल पर काम करते समय किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं हो.

डेली रिपोर्ट

हर कंप्यूटर ऑपरेटर को एक्सेल पर डेली रिपोर्ट तैयार करनी आनी चाहिए क्योंकि कुछ ऑफिस वर्क में डेली रिपोर्ट बनाई जाती है जिससे ऑफिस के खर्चे, ऑफिस का क्रय-विक्रय की जानकारी रहे।

डाटा एनालिसिस

हर ऑफिस या कंपनी में एक्सेल पर डाटा एनालिसिस काम किया जाता है जैसे कंपनी में कितना लाभ-हानि हुआ है, कितना मटेरियल स्टॉक में है, कितना सामान बेचा गया है तो हर प्रकार का डाटा एनालिसिस कुछ लोग एक्सेल पर करते है तो आपको एक्सेल पर यह भी काम आना चाहिए.

जटिल कैलकुलेशन

एक्सेल पर जटिल से जटिल कैलकुलेशन की जाती है आपको एक्सेल पर हर प्रकार के फंक्शन और फीचर की पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की जटिल से जटिल कैलकुलेशन आ जाये तो आप उसे आसानी से कर सके।

Computer Operator Excel Job Work से सम्बंधित हमने एक नीचे वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर इससे सम्बंधित और भी हेल्प ले सकते है.

Spread the love

2 thoughts on “Computer Operator Excel Job Work List In Hindi”

Leave a Comment