कुछ लोग अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ-साथ ऑडियो भी बनाते है लेकिन उनको ब्लॉगर के अंदर पॉडकास्ट या MP3 ऑडियो डालना नहीं आता है क्योंकि ब्लॉगर के अंदर ऐसा कोई फंक्शन नहीं है जिसके द्वारा पोस्ट के अंदर किसी भी एरिया में पॉडकास्ट या MP3 ऑडियो डाल सकते है लेकिन हमने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है
आप ब्लॉगर के किसी भी पोस्ट/आर्टिकल के अंदर पॉडकास्ट या MP3 ऑडियो इन्सर्ट कर सकते है आसानी से इसके लिएआपको नीचे दिए वीडियो की हेल्प लेनी होगी हमने नीचे दिए वीडियो पूरी प्रोसेस के साथ बताया है की कैसे हम पॉडकास्ट या MP3 ऑडियो को ब्लॉगर पोस्ट के अंदर जोड़ते है कौनसा तरीका अपनाते है कौनसा फंक्शन यूज़ करते है
अगर आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ पॉडकास्ट या MP3 ऑडियो बनाते है आप उस पॉडकास्ट या MP3 ऑडियो को पोस्ट में डालना चाहते है तो आप नीचे दिए वीडियो को जरूर देखे।
ब्लॉग पोस्ट में ऑडियो डालने के फायदे
दोस्तों कुछ लोग ऐसे होते है जो पोस्ट पढ़ना पसंद नहीं करते है वीडियो देखना पसंद नहीं करते है अगर आपने उस पोस्ट की ऑडियो बनाई है तो आप उस पोस्ट की ऑडियो को ब्लॉगर पोस्ट में जरूर डाले जिससे आपकी पोस्ट और भी यूजर फ्रेंडली बन सके कुछ ऐसे विजिटर होते है जिनको आर्टिकल पढ़ना पसंद नहीं है या फिर वो आर्टिकल पढ़ते-पढ़ते बोर हो जाते है तो वो उस आर्टिकल की ऑडियो सुन सके और जानकारी ले सके
ब्लॉगर पोस्ट में अगर आपने ऑडियो डाला है पोस्ट से रिलेटेड तो आपके इस ऑडियो की वजह से आपके विजिटर आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुक सकते है और इससे आपके साइट का बाउंस रेट भी अच्छा हो सकता है और इस वजह से पोस्ट को और भी अच्छी रैंकिंग दे सकता है गूगल आपकी यह पोस्ट और भी SEO फ्रेंडली बन सकती है और आपकी इस पोस्ट पर काफी अच्छे व्यूज आ सकते है.