दोस्तों कुछ वर्डप्रेस यूजर पोस्ट के अंदर Downloadable Link PowerPoint PPT File WordPress पोस्ट में बनाना चाहते है लेकिन उनको सेटिंग पता नहीं होती और ना ही उनको तरीका पता है तो हम ऐसे वर्डप्रेस यूजर को एक वीडियो के द्वारा वर्डप्रेस पोस्ट के अंदर पॉवरपॉइंट पीपीटी फाइल का Downloadable Link बनाना बतायेगें जिस पर विजिटर क्लिक करके पोस्ट से उस पॉवरपॉइंट पीपीटी को आसानी से डाउनलोड कर सके अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर लैपटॉप में.
कुछ यूजर ऐसी-ऐसी पोस्ट लिखते है जिस पोस्ट से रिलेटेड पॉवरपॉइंट पीपीटी फाइल भी होती है अब वो चाहते की इस पीपीटी को अपने विजिटर के लिए पोस्ट में डाल दे जिससे वो इस पॉवरपॉइंट पीपीटी को अपने सिस्टम में डाउनलोड करके उपयोग में ले सके पीपीटी का कंटेंट एडिट करके न्यू पीपीटी बना सके.
वर्डप्रेस के अंदर एक ऐसा विजेट है जिसके द्वारा आप वर्डप्रेस पोस्ट में पीपीटी फाइल अपलोड करके उसका डाउनलोड लिंक बना सकते है विजेट का नाम है File इस विजेट को आप फ्री में उपयोग कर सकते है ।
Downloadable Link PowerPoint PPT File WordPress में कैसे बनाये इसके लिए आप नीचे दिए वीडियो टुटोरिअल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे।