Google Drive File Downloadable PPT File Links in WordPress Posts & Pages?

अगर आपको गूगल ड्राइव पर पॉवरपॉइंट पीपीटी फाइल अपलोड करके उसका Dwonloadable लिंक बनाना है वर्डप्रेस पोस्ट या पेज में तो आप ऐसा कर सकते है हम एक वीडियो के द्वारा यह बताया है की आप कैसे कोई भी पॉवरपॉइंट पीपीटी फाइल को गूगल ड्राइव पर अपलोड करके उसका downloadable लिंक बनाये

आपको नीचे दिए वीडियो को देखकर पेज और पोस्ट में गूगल ड्राइव पर अपलोड हुई पॉवरपॉइंट पीपीटी फाइल का अपने विजिटर के लिए Downloadable लिंक बना सकते है आपकी साइट पर जब पीपीटी फाइल का लिंक बना होगा और उस पर कोई भी विजिटर क्लिक करता है फाइल डाउनलोड करने के लिए तो वो सीधे आपके गूगल ड्राइव से फाइल को डाउनलोड कर सकेगा आप फाइल में पासवर्ड भी डाल सकते है और पासवर्ड जिसके पास होगा वही विज़िटर पीपीटी का यूज़ कर सकेगा।

अगर आप अपने साइट में कोई भी पॉवरपॉइंट पीपीटी अपलोड नहीं करना चाहते है तो आप ऐसी स्थति में पॉवरपॉइंट पीपीटी फाइल को अपने गूगल ड्राइव अकाउंट में अपलोड करके उसका Downloadable लिंक बनाकर वो लिंक अपनी पोस्ट या पेज में डाल सकते है अपने विजिटर के लिए.

Spread the love

Leave a Comment