कुछ वर्डप्रेस यूजर अपनी पोस्ट के अंदर Excel फाइल Download able Link बनाना चाहते है लेकिन उनको WordPress Post में Excel फाइल Download able Link बनाना नहीं आता है
उनका कहना होता है की जब हम कोई एक्सेल से सम्बंधित पोस्ट लिखते तो उस पोस्ट में एक्सेल फाइल अटैच करनी होती है जिससे कोई भी विजिटर एक्सेल से रिलेटेड पोस्ट पढ़े तो उसे एक्सेल फाइल की जरुरत हो तो वो उस फाइल को हमारी साइट से आसानी से डाउनलोड कर सके
तो WordPress Post में Excel फाइल Download able Link कैसे बनाये यह जानकारी हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को देखकर सीख सकते है वर्डप्रेस पोस्ट में एक्सेल फाइल का डाउनलोड वाला लिंक कैसे बनाते है
इस वीडियो में हमने वर्डप्रेस के फाइल विजेट की हेल्प से पोस्ट में एक्सेल फाइल लिंक बनाना सीखाया है आपको वर्डप्रेस में विजेट यूज़ करना अच्छे से आना चाहिए फाइल विजेट के द्वारा ही आप पोस्ट में लिंक बना सकते है कोई भी फाइल का जोड़ सकते है जैसे एक्सेल, वर्ड, पीडीऍफ़ या अन्य
दोस्तों अगर आप फाइल विजेट के द्वारा एक्सेल फाइल का Download able लिंक नहीं बनाना चाहते है तो आप गूगल ड्राइव पर एक्सेल फाइल अपलोड करके पोस्ट में फाइल का एक्सटर्नल Download able लिंक बनाकर विजिटर को एक्सेल फाइल डाउनलोड करवा सकते है गूगल ड्राइव के माध्यम से अब यह आपको तय करना ही की कौनसा आसान है पोस्ट में एक्सेल फाइल का Download able लिंक बनाने का
तो यह सब जानकारी जानने के लिए इस वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे।