You are currently viewing WordPress Site में Bulk में पोस्ट/आर्टिकल डिलीट कैसे करे

WordPress Site में Bulk में पोस्ट/आर्टिकल डिलीट कैसे करे

कुछ वर्डप्रेस यूजर अपने वर्डप्रेस साइट में बल्क में पोस्ट डिलीट करना चाहते है उनका कहना होता है की हमारे वर्डप्रेस साइट में काफी पोस्ट है अब हम उन पोस्ट को बल्क में डिलीट करना चाहते है क्योंकि हमारे पास साइट के अंदर एक-एक पोस्ट डिलीट करने का समय नहीं है तो ऐसे वर्डप्रेस यूजर को हम बतायेगें की WordPress site में Bulk में पोस्ट/आर्टिकल डिलीट कैसे करे तो आइये जानते है?

दोस्तों हम आपको दो तरीके से बतायेगें की आप WordPress site में Bulk में पोस्ट/आर्टिकल डिलीट कैसे कर सकते है पहला वर्डप्रेस प्लगइन के द्वारा और दूसरा बिना प्लगइन यूज़ किये ?

पहले बात करते है प्लगइन के द्वारा Bulk में पोस्ट/आर्टिकल डिलीट करना सीखे?

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
  • वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड में Plugin ऑप्शन दिखाई देगा आप Plugin पर माउस का कर्सर ले जाये और फिर Add New ऑप्शन पर क्लिक करे
  • Add New ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जहां आपको Search ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस Search bar में एक प्लगइन सर्च करना है उसका नाम है WP Bulk Delete आपको इस प्लगइन को डाउनलोड एंड इनस्टॉल कर लेना है
  • इस प्लगइन के द्वारा आप वर्डप्रेस साइट में बल्क में पोस्ट/आर्टिकल पेज और भी चीजे डिलीट कर सकते है तो इस प्लगइन को इनस्टॉल करने के बाद आपको इस प्लगइन की सेटिंग ओपन करना है
  • सेटिंग ओपन करने के बाद By Posttype ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और फिर आपके सामने पोस्ट नजर आ जायेगीं आप पोस्ट डिलीट करना चाहते है तो उसके चेक बॉक्स पर टिकमार्क करे कर नीचे दिए Delete Posts पर क्लिक करे
  • आप जैसे ही Delete Posts पर क्लिक करेगें आपकी सभी पब्लिश पोस्ट/आर्टिकल डिलीट हो जायेगीं।

बिना प्लगइन के बल्क में पोस्ट/आर्टिकल डिलीट कैसे करे?

  • सबसे पहले आप वर्डप्रेस के All Posts ऑप्शन पर क्लिक करे
  • All Posts ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी प्रकार की पोस्ट आ जायेगीं पब्लिश और ड्राफ्ट आपको किस प्रकार की पोस्ट डिलीट करना है पब्लिश या ड्राफ्ट उसके Title वाले चेक बॉक्स पर टिकमार्क करे
  • Title वाले चेक बॉक्स पर टिक मार्क करते ही आपके सामने सभी पोस्ट सेलेक्ट हो जायेगीं फिर आपको title के बगल से ड्राप डाउन लिस्ट में Bulk actions पर क्लिक करके Apply पर क्लिक करे
  • आप जैसे ही Apply पर क्लिक करेगें आपकी सभी पोस्ट डिलीट हो जायेगीं

तो इस तरह प्लगइन और बिना प्लगइन के पोस्ट बल्क में डिलीट करते है अगर दोस्तों कोई स्टेप आपको शब्दों में ठीक से समझ नहीं आई तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने इससे सम्बंधित एक वीडियो टुटोरिअल बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो की हेल्प ले सकते है.

Spread the love

PRAMOD

मेरा नाम Pramod Mahor है मैं कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ मैं अपने 10 साल से भी ज्यादा का कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित कामों का अनुभव शेयर करता हूँ इस ब्लॉग में. धन्यवाद. basiccomputerhindi

Leave a Reply