कुछ वर्डप्रेस यूजर को वर्डप्रेस पेज में इंटरनल लिंक एंड एक्सटर्नल लिंक बनाना नहीं आता है उनको वर्डप्रेस साइट के पेज के अंदर इंटरनल एंड एक्सटर्नल लिंक बनाने के फंक्शन नहीं मिल पाते है तो ऐसे वर्डप्रेस यूजर को हम एक वीडियो को द्वारा बतायेगें की Internal & External Link In WordPress Page में कैसे बनाये क्या है तरीका कौनसा फंक्शन यूज़ करे तो यह सब कुछ जानने के लिए नीचे दिए गये वीडियो को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर देखे।
वर्डप्रेस साइट पेज में इंटरनल लिंक और एक्सटर्नल लिंक क्यों बनाते है?
जब आप साइट में कोई पेज बनाये तो पेज से रिलेटेड कोई ऐसा कंटेंट या पोस्ट है तो आप उसका इंटरनल लिंक बनाकर अपने विजिटर को उस पेज या कंटेंट पर Redirect करवा सकते है जिससे उस पर्टिकुलर कंटेंट या पोस्ट पर अच्छा-खासा ट्रैफिक आ सकता है तो वही एक्सटर्नल लिंक आप पेज के अंदर तभी बनाये जब आपको अपने विजिटर को पेज से रिलेटेड किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग पर ले जाना हो या फिर अपनी किसी दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग पर अपने विजिटर को Redirect करना होगा जिससे आपकी दूसरी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगेगा और आपके विजिटर आपकी दूसरी साइट को भी जानने लगेगें।
अगर आप पेज का सर्च इंजन Friendly बनाना चाहते है तब भी आपको पेज के अंदर इंटरनल लिंक और एक्सटर्नल लिंक जरूर बनाना चाहिए।