कुछ यूजर का कहना होता है की हमें Shape PDF File के अंदर बनाना है लेकिन पीडीऍफ़ फाइल में ऐसा कोई फंक्शन फीचर नहीं होता है जिसके द्वारा पीडीऍफ़ फाइल में किसी भी प्रकार की शेप बनाई जा सके तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे लोगों को बतायेगें Shape PDF File में कैसे बनाये कौनसा फंक्शन यूज़ करे तो आइये जानते है?
जब आप पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करेगें तो आपको पीडीऍफ़ फाइल में शेप बनाने के फंक्शन फीचर नहीं मिलेगें क्योंकि पीडीऍफ़ फाइल में केवल कंटेंट को देख सकते है लेकिन एडिट नहीं कर सकते है अगर आप किसी पीडीऍफ़ एडिटर के अंदर पीडीऍफ़ फाइल एडिट करेगें
तो आपको उस पीडीऍफ़ एडिटर सॉफ्टवेयर में भी ज्यादा फंक्शन फीचर नहीं मिलेंगे शेप बनाने के तो हम आपको एक तरीका बतायेगें जिसके द्वारा आप पीडीऍफ़ फाइल में किसी भी प्रकार की शेप बना सकते है बस आपको उन तरीकों को अपनाना है
सबसे पहले आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में कन्वर्ट करे इसके लिए आप कोई भी ऑनलाइन टूल की हेल्प ले सकते है आप smallpdf.com वेबसाइट की हेल्प ले सकते है पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल बना सकते है
पीडीऍफ़ फाइल वर्ड में कन्वर्ट होने के बाद आपको वर्ड को ओपन करना है अपने कंप्यूटर लैपटॉप में फिर आपको शेप कैसे बनानी है उसके फीचर फंक्शन कहां मिलेगें वर्ड सॉफ्टवेयर में इसके लिए आप नीचे दिए वीडियो को देखे इस वीडियो टुटोरिअल में हमने शेप बनाना सिखाया है
वीडियो टुटोरिअल के अंदर शेप बनाने के बाद आप वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ फाइल बनाये फिर आपका काम पूरी तरह से कम्पलीट हो जायेगा अब आप पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करेगें तो आपने जो भी वर्ड सॉफ्टवेयर से शेप बनाई है वो पीडीऍफ़ फाइल में दिखाई देनी लगेगीं अब आप इस पीडीऍफ़ फाइल को किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते है उसका प्रिंट निकाल सकते है.