Computer GK For Bank Exam

1. ——–बिना कंप्यूटर कोई कार्य नहीं कर सकता है ?

(a) चिप

(b) मेमोरी

(c) प्रोग्राम

(d) Input & Output

2. Ctrl + P प्रदर्शित करती है ?

(a) Print

(b) Cut

(c) Print Preview

(d) Italic

3 . कंप्यूटर के कीवर्ड में कितने Numeric बटन होते है ?

(a) 0 से लेकर 10 तक 

(b) 1 से लेकर 10 तक

(c) 1 से लेकर 9 तक

(d) 0 से लेकर 9 तक

4. PowerPoint Application Software किसके अंतर्गत आता है ?

(a) Adobe

(b) Google

(c) Microsoft

(d) Amazon

5. यदि कंप्यूटर में से कोई फाइल या फोल्डर डिलीट हो जाये और हमें फिर से यही फाइल या फोल्डर वापस चाहिये तो हमें किस प्रोग्राम को Open करना चाहिये ?

(a) Control Panel

(b) Recycle bin

(c) My computer

(d) Accessories

6. इनमे से कौनसे IP Address रोज नहीं बदलते जा सकते है ?

(a) URL 

(b) डायनामिक IP एड्रेस

(c) स्टेटिक IP एड्रेस

(d) इनमे से कोई नहीं

7. इनमें से कौनसे लक्षण है हमारे कंप्यूटर की स्पीड कम करने के ?

(a) कंप्यूटर में वायरस आना

(b) कंप्यूटर में अनावश्यक सॉफ्टवेर इनस्टॉल ज्यादा करना

(c) कंप्यूटर Ram कार्य के हिसाब से अधिक ना होना

(d) उपरोक्त सभी

8. TB ——————-का पूर्ण रूप है

(a) TeraByte

(b)Tera Bit

(c)Transaction Byte

(d) Tera Binary

9. Microsoft Company कब स्थापित हुई थी ?

(a) 1975

(b)1995

(c) 1965

(d) 1985

10. निम्न में से कौनसा Internet ब्राउज़र नहीं है ?

(a) Google Chrome

(b) Opera Mini

(c) Mozilla Firefox

(d) Mac Os

उत्तर – 

1 (c) प्रोग्राम

2. (a) Print

3.(d) 0 से लेकर 9 तक

4 (c) Microsoft

5 (b) Recycle bin

6 (c) स्टेटिक IP एड्रेस

7 (d) उपरोक्त सभी

8 (a) Tera Byte

9 (a) 1975

10 (d) Mac Os

Spread the love