कंप्यूटर सामान्य ज्ञान का भाग नंबर 11
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए कंप्यूटर सामान्य ज्ञान का भाग नंबर 11 लेकर के आये है जिसमे कुछ कंप्यूटर से रिलेटेड वस्तुनिष्ठ प्रशन है उत्तर के साथ जो आपको आपके प्रतियोगिता परीक्षा में आपकी मदद करंगे-
gk question in hindi
1. भारत के पहले सुपर कंप्यूटर निर्माणकर्ता ————— ?
(a) Vijay P. Bhatkar
(b) Raghunath Anant Mashelkar
(c) Sartaj Sahni
(d) इनमे से कोई नहीं
2. ms word में spelling & grammar check करने की Shortcut keys है ?
(a) F2
(b) F7
(c)F10
(d) F9
3 RAM कितने प्रकार की होती है ?
(a) दो प्रकार की
(b) तीन प्रकार की
(c) चार प्रकार की
(d) छ : प्रकार की
4. Photoshop किस Company का Application सॉफ्टवेर है
(a) Microsoft
(b) Google
(c) Adobe
(d) इनमे से कोइ नहीं
5. Microsoft किस देश की कम्पनी है ?
(a) United States of America
(b) Europe
(c) South Korea
(d) England
6. 0, 1 ———है
(a) निवल
(b) Binary
(c) KB
(d) Byte
7. HTTP का पूर्ण रुप क्या है
(a) Hypertext Transfer Primary
(b) Hightext Transffer Protocol
(c) Hypertext Transffer Protocol
(d) Hypertext Transfer Protocol
8. @ का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है
(a) Email में
(b) Domain Name में
(c) (a) और (b)
(d) इनमे से कोई नहीं
9. MS Excel में हर ——–का अपना अपना Address होता है –
(a) Menu bar
(b) Sheet
(c) Cell
(d) Function
10. Recycle bin एक ———सॉफ्टवेर है –
(b) Utility सॉफ्टवेर है
(c) Application सॉफ्टवेर है
(d) उपरोक्त सभी
11 . Ctrl + C = ?
(a) Copy
(b) Cut
(c) Past
(d) Find
13 . इनमें से कौनसा इंटरनेट सर्च इंजन नहीं है ? gk
(a) गूगल
(b) विंडोज
(c) याहू
(d) बिंग
13 . इंटरनेट पर सामान खरीदने के लिए आप किस वेबसाइट पर जायेगें ?
(a) Apple.com
(b) Microsoft.com
(c) Amazon.com
(d) Google.com
14. MS Office के अंतर्गत इनमें से कौनसा Application सॉफ्टवेयर नहीं आता है ?
(a) MS Excel
(b) MS Word
(c) MS Outlook
(d) Photoshop
15 . शिक्षा के अंतर्गत आने वाले डोमेन नाम की पहचान कीजिये ?
(a) .Com
(b) .Edu
(c) .in
(d) .net
16. इंटरनेट पर मेल में उपयोग किया जाने वाले प्रोटॉल इनमें से कौनसा है ?
(a) SMTP
(b) TCP
(c) HTTP
(d) FTP
17 . इंटरनेट पर गूगल ड्राइव के अंदर यूजर को अपना डाटा स्टोर करने के लिए कितना फ्री स्पेस मिलता है ?
(a) 8 GB
(b) 15 GB
(c) 20 GB
(d) 25 GB
18 . इंटरनेट केवल ——है.
(a) फाइल्स
(b) नेटवर्क
(c) वेबसाइट
(d) उपरोक्त सभी
20 . MS Word में एक फाइल्स को दूसरी फाइल्स में जोड़ने का कार्य कौनसा फंक्शन करता है ?
(a) फॉर्मेट पेंटर
(b) पेज लेआउट
(c) हाइपरलिंक
(d) इनमें से कोई नहीं
21 . इनमें से कौनसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है ?
(a) Facebook
(b) Twitter
(c) Linkdin
(d) उपरोक्त सभी
22 . MS एक्सेल का सही फार्मूला का चयन करें –
(a) Sum = A 1 : B 1
(b) Sum = ( A 1 : B 1 ) Enter
(c) Sum ( A 1 : B 1 ) Enter
(d) =Sum ( A 1 : B 1 ) Enter
22 . Mozila Firefox एक ———–है
(a) इंटरनेट सर्च इंजन
(b) इंटरनेट वेबसाइट
(c) इंटरनेट ब्राउज़र
(d) इनमें से कोई नहीं
23. कंप्यूटर से फाइल्स डिलीट हो जाने के बाद कहाँ पर जाकर स्टोर हो जाती है ?
(a) Recycle bin में
(b) My Computer में
(c) Control Panel में
(d) Desktop पर
24 . कंप्यूटर में सबसे तेज मेमोरी के अंतर्गत आती है ?
(a) Rom (Read Only Memory ) Memory
(b) Ram (Random Access memory ) Memory
(c) HDD ( Hard Disk Drive )
(d) Catch Memory
25 . दुनियां का सबसे तेज गति वाला कंप्यूटर है ?
(a) डिजिटल कंप्यूटर
(b) सुपर कंप्यूटर
(c) एनालॉग कंप्यूटर
(d) मैक्रो कंप्यूटर
26 . कंपनी के हिसाब और किताब के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाना वाला एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इनमें से कौनसा है ?
(a) Photoshop
(b) MS Access
(c) MS Excel
(d) MS Power point
27 . इंटरनेट पर इनमें से कौनसी कंपनी है अपने यूजर को फ्री ईमेल सेवा देती है ?
(a) Google
(b) Yahoo
(c) Microsoft
(d) सभी
28 . टेक्स्ट / शब्द खोजने की शॉर्टकट कीस इनमें से कौनसी है ?
(a) Ctrl + O
(a) Ctrl + G
(a) Ctrl + P
(a) Ctrl + F
29 . वर्ल्ड वाइड वेब के खोजकर्ता इनमें से कौन है ?
(a) चार्ल्स Babbage
(a) टीम बरनेर्स ली
(a) बिलगेट्स
(a) एपीजी अब्दुल कलाम
30 . किस जनरेशन में Vacuum tube आया था ?
(a) पहली जनरेशन में
(a) दूसरी जनरेशन में
(a) तीसरी जनरेशन में
(a) पाचंवी जनरेशन में
उत्तर –
1 (a) Vijay P. Bhatkar
2. (b) F7
3.(a) दो प्रकार की
4 (c) Adobe
5 (a) United States of America
6 (b) Binary
7 (d) Hypertext Transfer Protocol
8 (a) Email में
9 (c) Cell
10 (a) System सॉफ्टवेर है
11 (a) Copy
12 (b) विंडोज
13 (c) Amazon.com
14 (d) Photoshop
15 (b) .Edu
16 (a) SMTP
17 (b) 15 GB
18 (b) नेटवर्क
19 (c) हाइपरलिंक
20 (d) उपरोक्त सभी
21 (d) =Sum ( A 1 : B 1 ) Enter
22 (c) इंटरनेट ब्राउज़र
23 (a) Recycle bin में
24 (d) Catch Memory
25 (b) सुपर कंप्यूटर
26 (c) MS Excel
27 (d) सभी
28 (a) Ctrl + F
29 (a) टीम बरनेर्स ली
(a) पहली जनरेशन में
कंप्यूटर से सम्बन्धी इसी तरह की सामान्य ज्ञान की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को visit करते रहिये और कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी पते रहिये
computer question in hindi |
मैथ सॉल्वर |
मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, WordPress, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।
Comments are closed.