Set Google Web Stories To Site Home Page करने के लिए सबसे पहले आप वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाये
वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आपके लॉफ्ट साइड में वर्डप्रेस के फीचर फंक्शन दिखाई देगें इन्हीं फंक्शन फीचर में आपको Appearance ऑप्शन दिखाई देगा आप माउस का कर्सर उस पर ले जाये और फिर आपके सामने कुछ और ऑप्शन दिखाई देगें आपको इन्हीं ऑप्शन में से Widgets ऑप्शन पर क्लिक करना है
Widgets ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने साइट में Widgets इन्सर्ट कराने का पेज आ जायेगें जहां आपको सेपरेट एरिया मिलेगें साइट के अंदर Widgets इन्सर्ट कराने के जैसे आपको Widgets साइडबार में चाहिए, फुटर बार में चाहिए, टॉप पर चाहिए जिस एरिया में चाहिए वहां के एरिया के + पर क्लिक करे
ध्यान रखे यह सब एरिया साइट की थीम पर निर्भर करता है की वो आपको साइट में Widgets इन्सर्ट कराने के कितने एरिया दे रहा है आप वहीं पर ही Widgets इन्सर्ट करा सकते है.
+ पर क्लिक करने के बाद अब आपको आपको राइट साइड में एक ब्लू कलर का + बटन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपके सामने Widgets लिस्ट आ जाएगी अब आपको Widgets Search बार में Web Stories सर्च करना है और फिर उस पर क्लिक करके Widgets इन्सर्ट करा लेना है
Widgets इन्सर्ट होने के बाद आपको राइट साइड में टॉप पर Publish बटन दिखाई देगा ब्लू कलर का आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आप चेक करे आपके साइट के अंदर Web Stories Show होने लगेगी जो आपने साइट के अंदर लिखी है।
Set Google Web Stories To Site Home Page इसका हमने एक वीडियो टुटोरिअल भी बना दिया है आप नीचे दिए वीडियो को जुरूर देखे क्योंकि कुछ ऐसी भी जानकारी है जो वीडियो देखकर ही आपको समझ आयेगी।