CPC रेट हिंदी ब्लॉग का कैसे बढ़ाये गूगल अद्सेंसे में?

जब आपके साइट पर Low वैल्यू वाले एड्स चलते है तो इसकी वजह से आपके गूगल अद्सेंसे का CPC रेट कम रहता है अगर आपको CPC रेट हिंदी ब्लॉग बढ़ाना है तो आपको कुछ सेलेक्ट केटेगरी पर कंटेंट लिखना होगा जिसमें CPC रेट हाई हो जिसके एड्स पर क्लिक करने पर CPC रेट हिंदी ब्लॉग पर भी ज्यादा मिले

कुछ सेलेक्ट केटेगरी के बारे में हम आपको बता रहे है अगर आप उस पर कंटेंट लिखेगें तो आपको हिंदी ब्लॉग पर भी CPC ज्यादा मिलने के चांस है क्योंकि इन केटेगरी पर हाई CPC वाले विज्ञापन चलते रहते है

  • इन्सुरेंस – अगर आप इन्सुरेंस से सम्बंधित कंटेंट लिखते है तो आपको इस पर हाई CPC रेट मिलेगा।
  • लोन्स – अगर आप लोन्स से सम्बंधित कंटेंट इस पर भी आपको ज्यादा CPC वाले विज्ञापन मिलेगें
  • मॉर्गेज – इस केटेगरी पर भी आपको हाई CPC रेट मिलेगा अद्सेंसे की तरफ से.
  • अटॉर्नी – इस केटेगरी पर भी CPC भी बहुत अधिक रहता है.
  • कार्ड ब्लड – यह भी केटेगरी आपको हाई CPC रेट प्रोवाइड करायेगी।
  • सॉफ्टवेयर – जैसा की आपको पता होगा सॉफ्टवेयर के बारे में लिखने पर कितना अच्छा CPC मिलता है.
  • क्रेडिट – क्रेडिट कीवर्ड भी एक हाई CPC कीवर्ड है इस केटेगरी पर तो डॉलर में CPC रेट मिलता है.
  • लॉयर – यह भी केटेगरी हाई CPC रेट देने वाली केटेगरी में आती है।
  • क्रिप्टोकोर्रेंसी – जैसा की आप नाम से ही समझ गए होगें उस पर कितना अच्छा हाई CPC रेट मिलता है.
  • एलेक्टिसिटी – यह भी एक है हाई CPC रेट देने वाली केटेगरी इस पर भी काम करके आप देख सकते है.
  • क्लासेज – यह भी आपको अच्छा CPC दे सकती है.
  • रेहाब – यह भी अच्छी केटेगरी है ज्यादा अद्सेंसे से पैसा कमाने की.

अगर आप इन केटेगरी पर हिंदी में भी कंटेंट लिखेगें तो आपको अच्छा CPC रेट मिलने की सम्भावना है इन केटेगरी पर विज्ञापनदाता अच्छा CPC बिट लगाता है एड्स Run करने के लिए कुछ ऐसी भी केटेगरी है जिसमें आपको 10$, 20$ का भी CPC रेट मिल सकता है.

ध्यान दे – अगर आप अपने ब्लॉग पर लगातार काम नहीं कर रहे ब्लॉग पर रोज अपडेट नहीं रह रहे है किसी भी प्रकार की कोई भी एक्टिविटी अपने ब्लॉग पर नहीं कर रहे है तो इस वजह से आपको गूगल अद्सेंसे CPC रेट कम भी दे सकता है अब आप चाहे कोई भी केटेगरी पर काम कर रहे हो.

Spread the love

Leave a Comment