Contents
कुछ ब्लॉगर के किसी कारण से उनके ब्लॉग का गूगल अद्सेंसे अकाउंट डिसएबल हो जाता है अब उन ब्लॉगर को अपने गूगल अद्सेंसे के डिसएबल अकाउंट को डिलीट करना होता है लेकिन उनका पता नहीं होता है की हम कैसे अपने गूगल अद्सेंसे को डिलीट कर सकते है आखिर क्या तरीका है तो ऐसे ब्लॉगर को हम बतायेगें डिसएबल गूगल अद्सेंसे अकाउंट को डिलीट कैसे करे?
दोस्तों आप डिसएबल गूगल अद्सेंसे अकाउंट को दो तरीके से डिलीट कर सकते है एक ईमेल के द्वारा दूसरा बिना ईमेल के पहले बात करते है आप बिना ईमेल के गूगल अद्सेंसे के डिसएबल अकाउंट को डिलीट कैसे करे?
पहला तरीका गूगल अद्सेंसे अकाउंट डिलीट करने का –
- स्टेप – सबसे पहले आप गूगल अद्सेंसे के अकाउंट में लॉगिन हो जाये
- गूगल अद्सेंसे अकॉउंट में लॉगिन होने के बाद अब आपको लेफ्ट साइड में गूगल अद्सेंसे की सभी सेटिंग और टूल दिखाई देगें इन्ही टूल और सेटिंग में आपको Account सेटिंग दिखाई देगी आप उस पर क्लिक करे
- आप जैसे ही Account सेटिंग पर क्लिक करेगें वैसे ही Account से सम्बंधित ऑप्शन और खुलकर आयेगें इन्ही ऑप्शन में आपको Account Information ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
- Account Information पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आयेगा जहां आपको सबसे नीचे राइट साइड में Close Account ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे
- Close Account ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आयेगा उसमें आपको गूगल अद्सेंसे अकाउंट डिलीट करने का Reasion सेलेक्ट करना है और फिर Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है
- Continue ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका यह गूगल अद्सेंसे डिलीट होने का मैसेज अद्सेंसे टीम को मिल जायेगा और अद्सेंसे टीम आपके गूगल अद्सेंसे अकाउंट को डिलीट कर देगी।
दूसरा तरीका गूगल अद्सेंसे अकाउंट डिलीट करने का –
दूसरे तरीके में आप अपने गूगल गूगल अद्सेंसे की ईमेल Id डिलीट कर सकते है जब आप गूगल अद्सेंसे की ईमेल Id डिलीट डिलीट कर देगें तो गूगल अद्सेंसे आटोमेटिक डिलीट हो जायेगा क्योंकि ईमेल Id से ही गूगल के सभी प्रोडक्ट एक्सेस कर पाते है अगर ईमेल Id ओपन नहीं होगी तो आप गूगल का अद्सेंसे अकाउंट ही नहीं बल्कि गूगल के किसी भी प्रोडक्ट को यूज़ नहीं कर सकते है.