Contents
दोस्तों आज के समय Computer के माध्यम से ही हर व्यक्ति के जीवन के 60 प्रतिशत कार्य किये जा रहे है आज देखा जाये तो बहुत से ऐसे व्यक्तिगत कार्य है जो, कि हर जगह computer के माध्यम से किये जा रहे है इसलिए आज के समय में संसार के हर व्यक्ति को BASIC COMPUTER KNOWLEDGE होना अनिवार्य सा हो गया है तो आज जो चर्चा होगी वो BASIC COMPUTER KNOWLEDGE से सम्बंधित होगी आज हम आपको BASIC COMPUTER KNOWLEDGE में वो विषय के बारे में बतायेगें जिनका जानना आपके लिए अनिवार्य है
BASIC COMPUTER KNOWLEDGE के अंतर्गत COMPUTER के कौनसे – कौनसे विषय आते है?
- COMPUTER FUNDAMENTAL
- WINDOWS
- MS WORD
- MS POWER POINT
- MS EXCEL
- INTERENT
COMPUTER FUNDAMENTAL
दोस्तों COMPUTER FUNDAMENTAL के अंदर कंप्यूटरसे संबंधित वो जानकारी आती है जो कंप्यूटर के इतिहास और कंप्यूटर के NATURE से सम्बन्धी होती है COMPUTER FUNDAMENTAL के अंदर COMPUTER क्या, COMPUTER को किसने बनाया, COMPUTER का इतिहास क्या है , COMPUTER की विशेषता , COMPUTER के महत्व, COMPUTER के कार्य , COMPUTER उद्देश्य , COMPUTER के घटक , COMPUTER की सीमायें, COMPUTER के प्रकार, आदि COMPUTER की जानकारी होती है,
यदि आप इन COMPUTER से सम्बंधित सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ लेते है तो आपका BASIC COMPUTER KNOWLEDGE में FUNDAMENTALके CHAPTER काफी CLEAR हो जाता है FUNDAMENTAL में अंदर COMPUTER से सम्बंधित बस यही जानकारी होती है
# ध्यान दें – हम आपको COMPUTER FUNDAMENTAL से सम्बंधित जानकारी के प्रश्न का उत्तर नीचे दे रहे है आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके COMPUTER FUNDAMENTAL से सम्बंधित जानकारी को अच्छे से प्राप्त कर सकते है. #
- अबेकस क्या और इसका इतिहास क्या है
- NAPIER BONES क्या है ?
- कंप्यूटर की जनरेशन कौनसी – कौनसी है ?
- Booting Process क्या है ?
- COMPUTER KEYBOARD की सम्पूर्ण
- कंप्यूटर के प्रयोग क्षेत्र कौनसे-कौनसे है
- computer Mouse का इतिहास क्या है
- कंप्यूटर प्रणाली की सीमायें कौनसी-कौनसी होती है ? जाने हिंदी में
- भारतीय सुपर कंप्यूटर का इतिहास क्या है और देश का पहला सुपर कंप्यूटर
- Virus क्या है Virus कितने प्रकार के होते है
- कंप्यूटर की प्रमुख समस्या कौनसी-कौनसी होती है जाने हिंदी में
- virus malware removal jankari
- Ram क्या है ? Ram के प्रकार क्या है जानिये Ram के बारे में हिंदी में ?
- Rom क्या है ? Rom के प्रकार क्या है जानिये Rom के बारे में हिंदी में ?
- Output Device क्या है ? इसके अंदर कौनसी-कौनसी Device आती है
- Input Device क्या है ? इसके अंदर कौनसी-कौनसी Device आती है
- कंप्यूटर प्रणाली के विशिष्ट गुणधर्म और कंप्यूटर प्रणाली के लाभ
- computer speed slow होने के कारण
आशा करते है कि COMPUTER FUNDAMENTAL से सम्बंधित सभी प्रश्न की जानकारी आपको इन सभी लिंक में मिल गयी होगी।
OPERATING SYSTEM WINDOWS
WINDOWS या ऑपरेटिंग सिस्टम की बिना जानकारी के आप कभी-भी कंप्यूटर को नहीं चला सकते है आपको कंप्यूटर चलाने के लिए WINDOWS या किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी लेने अनिवार्य है आप यदि कंप्यूटर में एक्सपर्ट बनना चाहते हो तो आपको WINDOWS या ऑपरेटिंग सिस्टम को अच्छे तरीके से हैंडल करना आना चाहिए,
क्योंकि WINDOWS या ऑपरेटिंग सिस्टम पर है किसी एप्लीकेशन या इंटरनेट सॉफ्टवेयर को चलाया जाता है ना कि किसी APPLICATION SOFTWARE पर WINDOWS या ऑपरेटिंग सिस्टम। BASIC COMPUTER KNOWLEDGE के अंतर्गत WINDOWS या ऑपरेटिंग सिस्टम भी आता है आप यदि BASIC COMPUTER KNOWLEDGE लेना चाहते है तो WINDOWS या ऑपरेटिंग सिस्टम को थोड़ी -बहुत जानकारी लेवें।
# ध्यान दें – आप WINDOWS या ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या-क्या जानकारी लेना चाहते है आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके ले सकते है .#
- MS word क्या है MS word कैसे सीखे और इसके सीखने के फायदे क्या-क्या है ?
- control panel setting की सम्पूर्ण जानकारी [control panel setting Hindi]
- My Computer icon क्या है
- RecycleBin My Computer Network Icon कैसे Show करे
- Notepad क्या है ?
- parental control कब और क्यों लगाना चाहिये
- Ease of Access Center क्या है
- Sticky Note Shipping Tool Character Map क्या है
- Windows में Troubleshooting क्या है
- Windows में Action Center क्या है
- computer screen rotate
आशा करते है कि WINDOWS या ऑपरेटिंग सिस्टम से सम्बंधित बहुत सी जानकारी आपको ऊपर दिये लिंक मिल गई होगी।
MS WORD
BASIC COMPUTER KNOWLEDGE लेने के लिए आपको MS WORD की भी थोड़ी बहुत KNOWLEDGE होना अनिवार्य है यदि आप सोचते है कि मुझे बिना MS WORD के मुझे BASIC COMPUTER KNOWLEDGE है तो यह गलत है आपको इसके लिए MS WORD की थोड़ी – बहुत KNOWLEDGE लेना अनिवार्य है ,
क्योंकि हर ऑफिस या सरकारी विभाग में MS WORD के माध्यम से है डॉक्यूमेंट फाइल तैयार की जाती है चाहे वो टाइपिंग से सम्बंधित हो या फिर डिजाइनिंग से सम्बंधित इसलिए आपको BASIC COMPUTER KNOWLEDGE में थोड़ा – बहुत MS WORD APPLICATION SOFTWARE को KNOWLEDGE लेना अनिवार्य है।
# ध्यान दें – आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके MS WORD APPLICATION SOFTWARE से सम्बंधित और भी जानकारी ले सकते हो.#
- MS word क्या है MS word कैसे सीखे और इसके सीखने के फायदे क्या-क्या है ?
- MS Word Home Menu Function
- Ms word Insert Menu Function
MS EXCEL
BASIC COMPUTER KNOWLEDGE आपको पूरी तरह से तभी आ सकती है आपको इसके अंदर MS EXCEL APPLICATION SOFTWARE की जानकारी थोड़ी-बहुत हो यदि आपने अभी तक MS EXCEL नहीं सीखा हो तो आप BASIC COMPUTER KNOWLEDGE से काफी दूर है,
क्योंकि MS EXCEL APPLICATION SOFTWARE के माध्यम से ही तमाम ऑफिस और सरकारी विभाग के हिसाब किताब , लेन-देन के कार्य पूर्ण किये जाते है आज के समय में हर अकॉउंटिंग क्षेत्र में MS EXCEL APPLICATION SOFTWARE अनिवार्य रूप से किया जाता है इसलिए आप BASIC COMPUTER KNOWLEDGE के अंतर्गत MS EXCEL APPLICATION SOFTWARE का ज्ञान थोड़ा-बहुत लें।
ध्यान दें – MS EXCEL APPLICATION SOFTWARE से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप नीचे दिया लिंक पर क्लिक करके अपने BASIC COMPUTER KNOWLEDGE की जानकारी को पूरी करें।
- Excel में Fill Function क्या है ? और Excel में कैसे USE करे ?
- SAVE WORK SPACE FUNCTION क्या है ?
- Switch Windows क्या है और EXCEL में Switch Windows कैसे USE करे ?
- SAVE WORK SPACE FUNCTION क्या है ?
- Scenario Manager क्या है ?
- EXCL की DEFAULT Setting को कैसे
- Excel में Constants Function क्या है और Excel के अंदर इसका कार्य क्या है ?
- Comment Function क्या है ?
- Go to special Function क्या है ?
- MS Excel Home Menu Function
- Excel Most Important Formulas list
MS POWERPOINT
BASIC COMPUTER KNOWLEDGE के अंतर्गत MS POWERPOINT की KNOWLEDGE तो आपको थोड़ी-बहुत लेनी ही पड़ेगा इसका उपयोग सरकारी विभाग से ज्यादा प्राइवेट ऑफिस में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है ,
क्योंकि हर PRESENTATION सम्बंधित कार्य करने के लिए सबसे ज्यादा MS POWERPOINT का उपयोग किया जाता है इसलिए आपकी BASIC COMPUTER KNOWLEDGE है कि नहीं यह तभी मानी जायेगी जब आपको MS POWERPOINT की थोड़ी – बहुत KNOWLEDGE हो.
# ध्यान दें – MS POWERPOINT की थोड़ी बहुत BASIC KNOWLEDGE लेने के लिए आपको नीचे दिये लिंकों पर क्लिक करना होगा ।#
- MS PowerPoint में Home Menu Function की सम्पूर्ण जानकारी
- Powerpoint Insert Menu Function
- PowerPoint क्या है PowerPoint के Function और Tool [ PowerPoint Hindi]
INTERNET
BASIC COMPUTER KNOWLEDGE के अंतर्गत INTERNET की थोड़ी-बहुत KNOWLEDGE होना कितना जरुरी है यह आप अच्छे से जानते होगें यदि आप समझ रहे की बिना इंटरनेट की जानकारी लिये मुझे BASIC COMPUTER KNOWLEDGE है तो आप गलत है यदि आपको इंटरनेट की थोड़ी- बहुत जानकारी नहीं है तो आपको BASIC COMPUTER की कुछ भी जानकारी नहीं है ,
क्योंकि चाहे सरकारी विभाग हो या फिर छोटा -मोटा ऑफिस हर जगह इंटरनेट का होना अनिवार्य है इसलिए आपको भी इंटरनेट का ज्ञान लेना पूर्ण रूप से लेना अनिवार्य है।
ध्यान दें – कंप्यूटर की BASIC जानकारी के लिए आप नीचे दिये लिंकों पर क्लिक करके ले सकते है।
- INTERNET से जुडी सेवायें कौनसी-कौनसी होती है [ Internet Service In Hindi ]
- Internet पर Secure Website को कैसे पहचाने ? [Secure Website Identify]
- इन्टरनेट और वेब में अंतर क्या है
- History World Wide Web
- Cyber Crime करने पर सजा के प्रावधान/कानून
- सरकारी विभाग में उपयोग किये जाने वाले Email Website
- Google क्या है और Google का इतिहास क्या है ? [Google In Hindi]
- रोज उपयोग की जाने वाली वेबसाइट
- Top 3 Web Search Engine
- Top 3 internet browser
- Google का मतलब क्या होता है और Google का अर्थ क्या है जाने हिंदी में ?
- Google के पास किन सवालों के जवाब नहीं होते है जाने हिंदी में ?
- YouTube क्या है YouTube से पैसे कैसे कमाते है [YouTube Hindi]
- Facebook क्या है ? और Facebook का इतिहास क्या है Facebook किसने बनाया