क्या ब्लॉग्गिंग करना काफी आसान है?

अगर आप किसी फील्ड में मन लगाकर काम करेगें तो वो फील्ड में काम करना आपके लिए काफी आसान हो जाता है वैसा ही ब्लॉग्गिंग में है अगर आप ब्लॉग्गिंग में फील्ड में आना चाहते है और आपके मन में एक ही सवाल चल रहा है की क्या ब्लॉग्गिंग करना काफी आसान है

की नहीं तो इस पर हम बता दे की अगर आप कोई भी काम करेगें तो वो आपको आसान नहीं लगेगा आपने कभी ना कभी कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल सीखा होगा तो इसे सिखने में आपको कुछ ना कुछ समय लगा होगा और आप कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल को आसानी तरीके से चलना सिख गए होंगे

वैसा ही ब्लॉग्गिंग में है ब्लॉग्गिंग फील्ड में जब आप आयेगें तो यह आपको शुरुआत में काफी कठिन लगेगा जैसे ब्लॉग बनाना, उसपर पोस्ट लिखना ब्लॉग का SEO करना, ब्लॉग से पैसा कामना

जब आप लगातार ब्लॉगिंग करेगें रोज अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखेगें तो यह सब चीजे आपके लिए धीरे-धीरे आसान बनती जायेगीं दुनियां में जितने भी ब्लॉगर है उन्होंने भी धीरे-धीरे ब्लॉग्गिंग करना सीखा है ब्लॉग से पैसा कमाना सीखा है

आज जितने भी बड़े – बड़े ब्लॉगर है वो पहले एक आर्टिकल लिखने में काफी टाइम लगा देते थे और उस आर्टिकल का SEO भी ठीक से नहीं कर पाते थे लेकिन आज वही ब्लॉगर एक दिन में एक से ज्यादा आर्टिकल लिख लेते है और उसे इंटरनेट सर्च इंजन में आसानी से रैंक भी करा देते है

आपको ब्लॉग्गिंग तभी आसान लगेगी जब आप अपने ब्लॉग पर मन लगाकर लगातार काम करेगें आप ऐसे टॉपिक पर ब्लॉग्गिंग करे जो टॉपिक आपका सबसे फेवरेट टॉपिक हो जिसमें आपकी काफी रूचि हो जिसमें आपका ज्ञान काफी शानदार हो जब आप अपने इस टॉपिक पर ब्लॉग बनायेगें तो आप ब्लॉग्गिंग करते समय बोर नहीं होगें और मन लगाकर अपने टॉपिक पर पोस्ट/आर्टिकल लिख सकेगें

अगर आप 6 से लेकर 8 महीने तक लगातार अपने ब्लॉग पर काम करते रहेगें तो आपको ब्लॉग्गिंग धीरे-धीरे आसान लगने लगेगी और आप एक अच्छे ब्लॉगर बन पायेगें और अपना ब्लॉग्गिंग में करियर सेट कर पायेगें।

Spread the love

Leave a Comment