Contents
दोस्तों आपने WordPress Elementor के अंदर Star Rating Widget जरूर देखा होगा तो Star Rating Widget क्या है और हम वेब पेज पर कब और क्यों यूज़ करते है तो दोस्तों अगर आपने साइट के अंदर Elementor प्लगइन यूज़ किया है तो हम आपको बतायेगें की WordPress Elementor Star Rating Widget क्या है और कैसे यूज़ करे और कब करे तो फिर आइये जानते है?
Star Rating Widget क्या है?
दोस्तों जब आप अपनी साइट के द्वारा कोई सर्विस या प्रोडक्ट सेल करते है और आप चाहते है की मेरे साइट के विजिटर मेरे प्रोडक्ट या सर्विस का फीडबैक दे या Rating दे तो आप WordPress Elementor Star Rating Widget यूज़ कर सकते है आप अपने कस्टमर का फीडबैक लेकर उनसे अपने प्रोडक्ट या सर्विस की Rating पूछकर अपनी साइट के अंदर Star Rating Add कर सकते है अपनी पर्टिकुलर प्रोडक्ट या सर्विस पर
Star Rating Widget का यूज़ आप कस्टमर फीडबैक ही नहीं अपने कर्मचारियों की प्रोफाइल में भी यूज़ कर सकते है अपने कमर्चारियों के कामों को Star Rating दे सकते है जब आप Star Rating Widget इन्सर्ट करायेगें तो वेब पेज के अंदर आप Star Rating के स्टार के आकार , स्टार के कलर , स्टार के साइज को एडिट कर सकते है और उसके अंदर मोशन इफ़ेक्ट और शैडो इफ़ेक्ट भी दे सकते है।
WordPress Elementor में Star Rating Widget कैसे इन्सर्ट करे ?
- सबसे पहले आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड के अंदर लॉगिन हो जाये
- वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन होने के बाद आप Elementor के अंदर उस पेज/पोस्ट को ओपन करे जिस पेज/पोस्ट में Star Rating Widget यूज़ करना है
- पेज/पोस्ट ओपन होने के बाद लेफ्ट साइड में आपको Elementor के सभी Widgets दिखाई देगें इन्हीं Widgets में आपको Star Rating Widget दिखाई देगा आप माउस का लेफ्ट बटन दबाकर इन्सर्ट करे उससे पहले एरिया सेलेक्ट करे जिस एरिया में आपको Star Rating Widget यूज़ करना है आप जैसे ही Star Rating Widget Column Structure में इन्सर्ट करगें तो Star Rating Widget से सम्बंधित सभी फंक्शन फीचर आ जायेगे लेफ्ट साइड में आ जायेगें
- Star Rating Widget के फंक्शन फीचर से आप Star Rating के स्टार के साइज, कलर, मोशन इफ़ेक्ट जैसी चीजे एडिट कर सकते है.
दोस्तों WordPress Elementor Star Rating Widget क्या है और कैसे यूज़ करे इससे सम्बंधित हमने एक पूरा वीडियो आपके लिए बना दिया है क्योंकि Elementor के किसी भी Widget को बिना वीडियो के समझा नहीं जा सकता है Widget को समझने और यूज़ करने के लिए वीडियो टुटोरिअल होना बहुत जरुरी है इसलिए आप वीडियो की भी हेल्प ले इस Widget को यूज़ करने के लिए।